कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

पूर्णिया: मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को शिक्षक लगायेंगें जिला मुख्यालय में झाड़ू 

पूर्णिया
समान काम के बदले समान वेतन के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संध के अह्रान पर जारी अनिश्र्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा बैठक की गई। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णियां के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल ने प्रेस विज्ञपत्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पदीप कुमार पप्पु के नेतत्व में राज्यस्तरीय बैठक की गई।

जिसमंे हड़ताल की समीक्षा के उपरान्त आन्दोलन को तेज करते हुए समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्ते, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे प्रशिक्षित शिक्षको के मामले में 2 साल का सेवा बाध्यता समाप्ति की मांग को लेकर हड़ताल जारी रहेगा। आन्दोलन को तेज करने उद्देश से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में झाड़ू लगाएगें।

3 मई को सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यस्तरीय बैठक में जिला कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय बैठक का संचालन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अनवार करीम कर रहे थे। 19 अप्रैल से हड़ताल के कारण विद्यालय का पठन पाठन बाधित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें