Gosaingaonsamachar
मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया जागृति(महिला शाखा)द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया।इस शिविर की मुख्य बात महिलाओं द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता थी।शाखा की महिला सदस्यों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।मूसलाधार बारिश भी रक्तवीर के हौसले को डिगा न सके।मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी और जागृति नवगछिया के सभी सदस्य मौजूद थे।शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त संग्रह की जानकारी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें