Gosaingaonsamachar
भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों द्वारा मनाई जाने वाली कर्मा धर्मा एकादशी आज शनिवार को पूरे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मनाया जा रहा हैं । पंडित के अनुसार आज का दिन एकादशी का एक अपना अलग महत्व हैं ।
संध्या में घर कर बाहर पोखर बनाकर , बहनें सज धज कर झूरी के साथ कथा सुनकर बांधती और खोलती हैं । मौके पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें