GosaingaonSamachar
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा लगातार ठंड को देखते हुए आज 11 वे भी रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था जारी है बताते चलें कि नगर पंचायत नवगछिया द्वारा भी अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन लोगों ने कहा कि क्लीन नवगछिया द्वारा अलाव की व्यवस्था अच्छी ढंग से की जा रही है जो कि रात भर रिक्शा चालक ठेला चालक राहगीरों यात्रियों को अलाव के द्वारा ठंड में राहत दिलाती है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा कि जब तक इस तरह की ठंड पड़ती रहेगी अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें