Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव में आयोजित हो रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2018 में आज सोमवार पहले मेला की संध्या नंदलाल के दरबार में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में दूरदराज के कलाकारों द्वारा भक्ति रस एवं भक्ति की गंगा प्रवाहित होगी कार्यक्रम में
माँ शारदे म्यूजिकल ग्रुप जागरण एन्ड आर्केस्ट्रा नवगछिया भागलपुर की जागरण की टीम आज संध्या नंदलाल के दरबार में धूम मचाने के लिए आ रही है जो लगभग 6:00 बजे तक मंदिर प्रांगण पहुंच जाएगी एवं 7:00 बजे से भव्य जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।
कार्यक्रम देर रात तक चलेगा अतः सभी भक्तजनों से निवेदन है कि कृपया संध्या 7: 00 बजे बाबा मंदिर परिसर पहुंचकर स्थान ग्रहण करें और कलाकारों के द्वारा भाव विभोर किए जाने वाले संगीत एवं भजन सुनकर लाभ उठावें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें