सोमवार, 24 दिसंबर 2018

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े 

Gosaingaon Samachar

तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंघिया मकन्दपुर में सांता को देखकर सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी  सहित सभी शिक्षक शिक्षकाआएं  एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे काफी उत्साह के साथ सांता का स्वागत किया और संता ने खुशी से सभी बच्चों के बीच में चॉकलेट बांटा । साथ ही संता क्लाउज ने सबों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें