गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के आशाटोल गाँव के नीपेश कुमार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस पर गाँव के शैलेस कुमार के घर में पांच फरवरी की रात्रि करीब आठ बजे खिड़की से  घर में आग लगाने का आरोप है जिसमें शैलेस की दो वर्षीय बच्ची झुलस गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें