बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : समाज में विरोध नहीं जागरूकता की जरूरत है-सत्य स्वरूप साहेब

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत रविदास टोला नारायणपुर में संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर कबीरपंत के महान संत सत्य स्वरूप साहेब उर्फ शेलेन्द्र साहब के सानिध्य में एक दिवसीय सतसंग का भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज में विरोध नहीं, जागरुकता होनी चाहिए। सकारात्मक सोच से सामाजिक समरसता का आगमन होता हैं। विधिवत उद्घाटन अजीत पटेल,जदयू जिला उपाध्यक्ष, रवि ,नवीन,सुदामा साह ,अखिलेश कुमार रमण ,अजय रविदास ने  किया।मौके पर मिथुन यादव,पंसस रमेश कुमार,मधुर मिलन नायक,नशीब रविदास,कुंदन देवी,प्रो भोला  कुमर ,सुलोचना देवी,रीता देवी ,अजीत कुमार,प्रदीप कुमार,नजराउल हक आदि सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें