Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल में चोरी का घटना लगातार जारी है इसी क्रम में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मंकदपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप शनिवार रात चोरों ने दुकान से नगद तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों का समान लेकर फरार हो गये ।
किराना दुकान के मालिक वीरेंद्र साह ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये , सुबह सात बजे खोले तौ दुकान का ताला टूटा हुआ था , दुकान के गल्ला से तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों रूपये की समान की चोरी हो गई । दुकान के गल्ला में नगद तीस हजार रूपया आटा वाले को देने के लिऐ रखे थें ,दुकान में हुऐ चोरी में लगभग ढ़ेर लाख का नुकसान हो गया । वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन की जा रही।
नवगछिया अनुमंडल में चोरी का घटना लगातार जारी है इसी क्रम में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिघिंया मंकदपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप शनिवार रात चोरों ने दुकान से नगद तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों का समान लेकर फरार हो गये ।
किराना दुकान के मालिक वीरेंद्र साह ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर गये , सुबह सात बजे खोले तौ दुकान का ताला टूटा हुआ था , दुकान के गल्ला से तीस हजार रूपया सहित दुकान से लाखों रूपये की समान की चोरी हो गई । दुकान के गल्ला में नगद तीस हजार रूपया आटा वाले को देने के लिऐ रखे थें ,दुकान में हुऐ चोरी में लगभग ढ़ेर लाख का नुकसान हो गया । वहीं गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन की जा रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें