नवगछिया : में कोरोना वायरस के कारण हर तरफ भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। कोरोना वायरस कारण एक तरफ बाजार के हर क्षेत्र में गिरावट होती जा रही है। दूसरी तरफ अब रेल यात्रा पर भी कोरोना वायरस का भय हावी हो रहा है। कोरोना वायरस जे भय से पिछले चार दिनों में नवगछिया स्टेशन के आरक्षण काउंटर से एक लाख रूपये से अधिक मूल्य का रेल यात्रा टिकट कैंसिल करवाया है। प्रतिदिन 20 से 25 हजार रूपये का रेल टिकट कैंसिल किया जा रहा है। जिसमें आरक्षित 20 हजार रूपये मूल्य का और अनारक्षित पांच से दस हजार रूपये मूल्य का टिकट कैंसिल हो रहा है। कोरोना वायरस के डर से पैसैंजर ट्रेन में भी पांच दिन पूर्व की तुलना में कम लोग यात्रा कर रहे हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में टिकट की बुकिंग और खरीददारी में भी 15 से 20 फीसदी की कमी आयी है।
- रेलवे चला रहा है जागरूकता अभियान
नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन रात कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता के लिए लाउडस्पीकर से बताया जा रहा है। रेल प्रशासन लोगों को कोरोना से नहीं डरने और साफ सफाई रखने की अपील कर रहा है। लेकिन इस प्रचार का असर यात्रियों पर उल्टा पड़ रहा है। इस तरह के मैसेज को सुन कर लोग कोरोना को लेकर और भी ज्यादा भयभीत हो जा रहे हैं।
- स्टेशन पर की जा रही है लगातार साफ सफाई
कोरोना को लेकर इन दिनों नवगछिया स्टेशन पर खास साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है।दिन में कई बार रेलवे स्टेशन परिसर को साफ किया जा रहा है तो दूसरी तरफ ट्रेनों की साफ सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है।
- रेलवे स्टेशन पर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
नवगछिया रेलवे स्टेशन के अधिक्षक एनके तिवारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्टेशन की साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। टिकट बुकिंग में कमी आयी है और लोग अभी अपनी यात्रा भी स्थगित कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें