नवगछिया : पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा चौक थाना क्षेत्र के भवानीपुर के 10 नंबर गुमटी के करीब 100 मीटर दूरी पर ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत हो गई है . मृतक किशोरी का नाम रुचि कुमारी पिता फुलेश्वर यादव बताया जा रहा है वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि रुचि का दिमागी हालत ठीक नहीं था । किशोरी सोमवार की सुबह शौच करने के लिए घर से निकली थी जो काफी देर हो जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसे खोजना शुरू किया काफी खोजने के बाद जब किशोरी नहीं मिली , तभी ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक शव रेल पटरी के पास हैं वहीं रेल पटरी के पास पहुंचने के बाद परिजनों ने शव का शिनाख्त किया शव किशोरी का ही था वही मौके पर मृतका किशोरी के पिता ने बताया कि उन्हें 6 बेटी है रुचि दूसरे नंबर पर हैं मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शायद वह पटरी के पास ट्रेन की चपेट में आ गयी होगी , जिससे उसकी मौत हो गयी । वहीं नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें