गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नवगछिया में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित राजकुमार के परिवार को दी गई खाद्य सामग्री GS NEWS


नवगछिया - ब्रेन हेमरेज से पीड़ित राजकुमार साह के परिवार को  डिवाइन विजन एनजीओ द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध करवाया गया. चावल 1 पैकेट (25 केजी) आटा, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, दाल, करू, तेल, साबुन, सर्फ, बिस्किट, दालमोट, हल्दी और मसाला करीब एक माह का राशन मुहैया करवाया गया. इस अवसर पर डिवाइन विजन संस्था के चेयरमैन शशिकांत शाह, सचिव अरविंद कुमार यादव, गौतम यादव, पिंटू यादव आदि अन्य भी थे.राजकुमारके सेहत में हो रहा सुधार करीब दस दिन पहले ब्रेन हेमरेज कर चुके राजकुमार को अचेतावस्था में लेकर उसकी पत्नी दर ब दर की ठोकरें खा रही थी. उस समय जेएलएनएमसीएच में सिर्फ कोरोना मरीजों को भर्ती किया जा रहा था. 24 घंटे से अपने पति के इलाज के लिये भागलपुर नवगछिया की चक्कर लगा रही थी. जब मामला आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव और ताईक्वांडो के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी फाइटर जेम्स के संज्ञान में आया तो दोनों ने भाजपा नेता व विधान पार्षद डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां राजकुमार का इलाज किया गया और किसी प्रकार की फीस नहीं ली गयी. इनदिनों राककुमार अपने घर में है. वह अचेतावस्था से बाहर आ चुका है और अभी भी वह चलने फिरने में असमर्थ है. लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो राजकुमार ठीक हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें