नवगछिया पुलिस जिला अपराधियों ने इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलाकुंड निवासी युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं । बताया जा रहा हैं कि इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के ही कमला कुंड निवासी बच्ची यादव बेटे अजय यादव (45) की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है।
बताया जा रहा हैं कि अपराधियों ने मृतक अजय यादव की पहले लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की। इस दौरान उसका हाथ तक तोड़ दिया। जब वह अधमरा हो गया तब उसके शरीर में दो गोलियां दाग कर उसे पूरी तरह से हमेशा के लिए शांत कर दिया। जानकारी के अनुसार अजय यादव को एक गोली सिर में तो दूसरी गोली सीने में मारी गई है। हत्या के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे हैं। इस्माइलपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें