नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गंगा दियारा में शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपराधियों ने थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी किसान अजय यादव 40 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्ची यादव की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने पहले अजय यादव को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करने के बाद के बाद अपराधियों में उसे गोली मारदी. अपराधियों ने अजय यादव को दो गोली मारी है. एक गोली सर एवं दूसरी गोली सीने उसके सीने पर लगी है. अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद घटनास्थल उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर इस्माईलपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया. किसान की हत्या का कारण जमीन विवाद होने की बात सामने आ रही है. मृतक किसान अजय यादव के बड़े भाई चंद्रकिशोर यादव ने बताया कि गंगा नदी के कटाव में उनकी जमीन कट गई थी. अगले वर्ष ही उनकी तीन बीघा जमीन गंगा नदी से बाहर आई थी. नदी से खेत बाहर होने के बाद हम लोगों के द्वारा मक्का का फसल लगाया गया है. फसल खेत में लहलहा रहा है लेकिन अपराधियों की नजर हम लोगों के फसल पर है. वे लोग हम लोगों की फसल पर कब्जा करना चाहते हैं. शुक्रवार को इसी मंशा से मेरे गांव कमलाकुंड के ही विकास यादव, बीजो यादव, संजू यादव, फूलों यादव, मुकेश यादव मेरे खेत पर आए. उस समय मेरा भाई अजय यादव खेत पर था. सभी बिना कुछ बोले वेलोग मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान मैं जब तक वहां पर पहुंचाता तो उन लोगों ने मेरे भाई को बुरी तरह से पिटाई करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि वे लोग मेरी जमीन व फसल पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. जिसको लेकर उन्होंने मेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इधर हत्याकांड के संदर्भ में इस्माईलपुर थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. घटना का कारण परिजनों द्वारा जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
- किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव, सदमे में है परिजन
किसान अजय यादव की हत्या के बाद इस्माईलपुर के कमला कुंड गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद मृतक किसान अजय यादव के परिजन गहरे में सदमे में है. हत्या की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक किसान की पत्नी बौनी देवी पति के हत्या की खबर सुनकर बेसुध हो गई. पति मौत हो जाने से वह अपने पति के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी और बार बार बेहोश हो रही थीं. वहीं मृतक के पुत्र दीपक कुमार यादव, रवि कुमार यादव, सरोज कुमार यादव एवं पुत्री डेजी कुमारी का भी रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि अजय यादव किसान थे. खेती किसानी करके ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक किसान अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. किसान की गोली मारकर हत्या के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें