गुरुवार, 28 मई 2020

नवगछिया के ख़रीक PHC सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से टला बड़ा हादसा , सड़क हुआ अवरुद्ध GS NEWS

 खरीक बाजार उर्दू चौक से उच्च विद्यालय खरीक  कोरेंटिन सेंटर  कस्तूरबा विद्यालय  मध्य विद्यालय खरीक  होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक से गोटखरीक तक जाने वाली महत्वाकांक्षी सड़क जर्जर और जीर्ण हालत में है. लाखों की लागत से गोटखरीक पंचायत मुखिया की ओर से मिट्टी भराई का काम किया गया लेकिन सड़क चलने लायक नहीं है.जर्जर सड़क निर्वाचित सांसद विधायक और निर्वाचित मुखिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त आवागमन बाधित
खरीक पीएचसी जर्जर संपर्क पथ पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा जिससे बड़ा हादसा टल गया. बीच सड़क ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचना हुआ मुश्किल
सड़क पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक और उच्च विद्यालय खरीक कोरेंटिन सेंटर पहुंचना चिकित्सकों की टीम और पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. बीती रात देर रात्रि से आवागमन बाधित है. गिट्टी लदे ट्रक से गिट्टी को निकालकर टेलर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ज्यादा मात्रा में गिट्टी लदे होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक को खाली कर सड़क पर से हटाने में काफी परेशानी हो रही है जिससे आप लोग परेशान हैं. सड़क पर पैदल साइकिल और मोटरसाइकिल वाले का भी गुजरना मुश्किल हो गया है. इसके पूर्व भी कई बार खरीक पीएचसी सड़क पर हादसा हो चुका है लेकिन सांसद, विधायक जिला पार्षद और मुखिया को इसकी तनिक भी सुध नहीं है.चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने आम लोगों से वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद इस सड़क का पक्की करण जरूर कराएंगे स्थानीय लोगों भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रसाद यादव और उस जगह आसपास के व्यवसाय मोहम्मद मंटू मोहम्मद सत्तार मोहम्मद पप्पू नरेश यादव मोहम्मद छक्कों मोहम्मद रोशन ने बताया कि सड़क पर चुनाव जीतने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं रहा है. इस सड़क से इलाके की लड़कियां स्कूल पढ़ने जाती है. कोरोना संकट के समय इसी रोड में उच्च विद्यालय खरीक कोरेंटिन सेंटर बनाया गया इसी रोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक है दिन-रात लोगों का अस्पताल आना आना जारी रहता है. प्रसूता महिलाओं को अस्पताल जाना होता है. कई बार हम लोगों ने सांसद विधायक जिला पार्षद मुखिया को ज्ञापन दिया लेकिन आश्वासन और कुछ टेलर  टूटी फूटी  ईट के सिवा कुछ नहीं मिला सड़क की स्थिति नार की बनी हुई है बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है.
क्या कहते हैं मुखिया
गोट खरीक पंचायत के मुखिया रोजी कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि निर्भय शर्मा ने कहा कि पीएचसी सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई का काम मनरेगा के तहत पूरा कराया. सांसद और विधायक ने सड़क पीसीसी करण करने  का आश्वासन दिया था किन सड़क नहीं बन पाया.सड़क को तत्काल मोरटेबल बनाने के लिए गड्ढे पर ईट डाल देंगे और विधायक से मिलकर सड़क का पक्की करण कराने का प्रयास करवाएंगे.
क्या कहते हैं कार्यक्रम पदाधिकारी
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सुंदरम ने कहा कि मनरेगा से किया जा रहा अधूरा सड़क निर्माण कार्य का जांच कराया जाएगा. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सड़क बनवाने की दिशा में पहल की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें