शनिवार, 27 जून 2020

भागलपुर :- ओवरटेक के कारण विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर दूसरे दिन भी लगा जाम GS NEWS


नवगछिया - वाहन चालकों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ को लेकर ओवरटेक के कारण दूसरे दिन शनिवार को भी विक्रमशिला पुल और पहुंच पथ पर जाम लग गया. इससे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस दौरान जाम में एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंसे रहे. जाम इतना भयावह था. 
कि पुल को पार करने में वाहन चालकों को दो घंटे से अधिक समय लग रहा था. इसके अलाव पुल के फुटपाथ से होकर आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई. कई यात्री वाहन को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े. आलम यह था कि भगालपुर से नवगछिया आने जाने में यात्रियों को चार से पांच घंटे लग रहे थे. 
जमा पर काबू पाने में जाह्नवी चौक टीओपी और परबत्ता थाना की पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही थी. छोटी बड़ी वाहन चालक दूसरी ओर अपोजिट लाइन में वाहनों को लेकर जा रहे थे. 

जो नवगछिया के मकनपुर चौक तक पहुंच गया था. परवत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि बड़ी गाड़ी को छोटी गाड़ी द्वारा ओवरटेक करने के कारण जाम लग रहा है. पुलिस जाम हटाने के लिए लगी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें