कुल पाठक

बुधवार, 17 जून 2020

खरीक : जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व सांसद ने महा दलितों की सुनी फरियाद GS NEWS

 खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत में राजद के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम में खरीक बाजार पंचायत के महादलित परिवार के लोगों की फरियाद को सुना. इस अवसर पर महादलित टोले के लोगों ने पूर्व सांसद को बताया कि उसके मोहल्ले के लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. कई लोगों ने पूर्व सांसद को आवास नहीं मिलने की बात बताई.महिलाओं ने राशन नहीं मिलने और राशन लेने के लिए जाने पर राशन दुकानदार द्वारा टालमटोल करने की बात बतायी. लोगों ने सांसद को बताया कि हल्की बारिश होने पर भी खरीक बाजार की स्थिति नारकीय हो जाती है.बाजार से होकर गुजरना पीएचसी तक पहुंचना दुश्वार हो गया है.हल्की बारिश होने पर तकरीबन 3 फीट पानी जमा हो जाता है जल निकासी के लिए बाजार में कोई व्यवस्था नहीं है.
लोगों ने सांसद से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगायी है.
पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने खरीक बाज़ार में बने रोड का भी मोयना.पूर्व सांसद ने लोगों को सभी समस्याएँ जल्द से जल्द दूर करने का भरोसा दिया. मौके पर पूर्व सांसदशैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के साथ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,नंदु यादव,युवा राजद प्रवक्ता मो.आजाद,मन्नान आलम,अमरेन्द्र सिंह,बिन्देश्वरी सिंह,गुलबान पण्डित,बबलू रजक,मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें