मंगलवार, 21 जुलाई 2020

बिहार में ज्यादा हुआ बाढ़ का खतरा, नेपाली नागरिकों ने तोड़ा सुरक्षा बांध GS NEWS



नेपाल और भारत के बीच तनाव का फायदा कुछ शरारती तत्व उठाने लगे हैं। दरअसल नेपाल की तरफ से 50 की संख्या में  शरारती तत्वों ने शाम सुरक्षा बांध तोड़ दिया। इसकी वजह से सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्र कुनौली बाजार में पानी घुस गया है। 


जानकारी के मुताबिक कुनौली से लगती नो मेंस लैंड से 50 मीटर की दूरी पर नेपाली भाग के रमपुरा बॉर्डर से राजविराज जाने वाली सड़क में इंडो नेपाल के पिलर संख्या 222 से 50 मीटर की दूरी पर बांध सह सड़क को दो-दो जगहों पर काटकर बाढ़ के पानी का बहाव तेज कर दिया।


हालांकि भारतीय क्षेत्र से लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनलोगों ने भारतीयों की आपत्ति की अनदेखी कर बांध को काट दिया । बांध के कटते ही भारतीय क्षेत्रों में पानी का दबाब काफी बढ़ गया। कुनौली, कमलपुर और डगमारा पंचायत के पिपराही गांव जलमग्न हो गये। इस बार पिछले साल की अपेक्षा अधिक बाढ़ आने से लोगों में दहशत और भी बढ़ गयी है। 


इस संबंध में एसएसबी कुनौली बटालियन के इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि जब तक बांध काटने की सूचना मिली और कटिंग स्थल के सामने पहुंचे तब तक वो लोग भाग चुके थे। वहीं नेपाली एपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश थापा से पूछने पर बताया कि इसकी जानकारी मुझे नही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें