सोमवार, 20 अप्रैल 2020

नारायणपुर - पुलिस जिला नवगछिया व खगड़ियॉ जिले के एन एच 31 नारायणपुर सीमा क्षेत्र अंधकारमय GS NEWS

 नारायणपुर - पुलिस जिला नवगछिया व खगड़ियॉ जिले के सीमा क्षेत्र एन एच 31 नारायणपुर बोर्डर पर महामारी कोराना संक्रमण को लेकर सील किया गया है जहॉ दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल शिट वाइज तैनात रहते हैं. जहॉ सोमवार की संध्या पुर्णरुपेण अंधकारमय दिखा बोर्डर पर तैनात दंडाधिकारी मनरेगा विभाग के जेई रोहित्य कुमार झा भवानीपुर थाना के सअनि सुभाष यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी ने बताया कि जरनेटर की सुविधा नहीं दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. दुर से खींच कर बिजली कनक्सैन से एक भेपर की व्यवस्था किया गया है.ऑधी के कारण तार टूट गया है.देर रात्रि तक नारायणपुर में बिजली मुहैया चालू नहीं था.जबकि खगड़ियॉ के सतीशनगर बोर्डर पर जरनेटर की व्यवस्था देखी गई. मामले को लेकर नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय से संपर्क करने का प्रयास किया जो नहीं हो पाया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें