नवगछिया शहर में पिछले 21 दिनों से बंद पड़े निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम मंगलवार से खुलने लगेंगे एवं सरकारी निजी बैंक अपने ऑफिस कार्य को लेकर ही खुलेंगे. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने सोमवार को निजी क्लीनिक खुलने के संदर्भ में अनुमति देते हुए आदेश जारी किए है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि चार अप्रैल को नवगछिया नगर पंचायत में एक व्यक्ति में कोविड -19 के संक्रमण की पुष्टि होने के उपरांत संपूर्ण नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र को कोरनटाइन जोन घोषित किया गया था. कोरनटाइन जोन के सभी संस्थान प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रखने एवं इस क्षेत्र में आम जनों के आगमन को भी बंद किया गया था. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सभी चिन्हित व्यक्तियों की जांच करवा लिया गया है. उनके संपर्क में आने वाले कोई भी व्यक्ति कोविड- 19 से संक्रमित नहीं है. जिस व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी. उनका भी रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं वे अब अस्पताल से निकलकर होम कोरनटाइन में है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भागलपुर एवं सिविल सर्जन भागलपुर से दूरभाष पर हुई वार्ता के आलोक में नगर पंचायत क्षेत्र कोरनटाइन जोन में घोषित हैं. उसमें अस्पताल नर्सिंग होम, निजी क्लीनिक खोलने की अनुमति दी जाती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल नर्सिंग होम निजी क्लीनिक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जाएगा. उन्होंने अस्पताल निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को नियमित रूप से सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया. अस्पताल नर्सिंग होम एवं निजी क्लीनिक से संबंधित दवा दुकानें ही खुलेंगे. इसके अलावा सरकारी एवं निजी बैंक केवल अपने ऑफिस कार्य के लिए ही खोले जाएंगे. बैंक आम जनों में आम जनों का आना जाना निषेध रहेगा शेष आदेश पूर्ववत रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें