कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

नवगछिया के तुलसीपुर में पानी व्यवसाई के घर पर चढ़कर अपराधियों ने थ्रीनट सटाकर जान मारने का किया प्रयास, मांगी 50 हज़ार की रंगदारी,खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मनचले अपराधियों ने पानी व्यवसायी अभिषेक राय के घर पर चढ़कर कनपटी में थ्रीनट सटा कर जान मारने का प्रयास किया.व्यवसाई ने झटके से कनपटी पर ताने थ्रीनट पर हाथ से झटका मारा जिससे अपराधी का थ्रीनट जमीन पर नीचे गिर गया और जब तक अपराधी दुबारा हमला करता तब तक पानी व्यवसायी घर की ओर भाग कर जान बचाने में सफल रहा.हमलावर अपराधी ने पानी व्यवसाई से 50000 रंगदारी की मांग की है.रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.इस संदर्भ में पानी व्यवसाई तुलसीपुर निवासी अभिषेक राय के बयान पर खरीक थाना में जानलेवा हमला करने और ₹50000 रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें तुलसीपुर  के चुन्नी महतो उर्फ बबलू महतो पिता स्व.भुसखारी महतो को नामजद किया है.मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर का कुख्यात अपराधी चुन्ना सनगही अपने अन्य साथियों के साथ तुलसीपुर के पानी व्यवसाई अभिषेक राय पिता अशोक राय के घर पर हथियार लेकर चढ़ गया.उस समय अभिषेक अपने दरवाजे पर बैठा था.अचानक चुन्ना सनगही  ने अभिषेक राय की कनपटी पर थ्रीनट तान दिया. पानी व्यवसाई अभिषेक राय ने हिम्मत कर झटके से हाथ से थ्रीनट पर मारा जिससे थ्रीनट जमीन पर गिर गया.जब तक अपराधी जमीन पर से थ्रीनट उठाकर दोबारा गोली फायर कर जान मारने का प्रयास करता तब तक मौका देख कर पानी व्यवसाई जान बचाकर घर की ओर भागने में सफल रहा. आरोपित चुन्ना सनगही का अपराधिक इतिहास रहा है. पानी व्यवसाई के घर पर चढ़कर हमला करने से तुलसीपुर में दहशत है.इस संदर्भ में पीड़ित पानी व्यवसाई ने खरीक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष एन. एस. चौहान ने ने कहा कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें