कुल पाठक

रविवार, 19 अप्रैल 2020

खरीक प्रखंड के ढोरिया दादपुर के बेरियाराही के डीलर से अनाज नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा GS NEWS

 खरीक प्रखंड के ढोरिया दादपुर के बेरियाराही के के 20 लाभुकों ने अनाज नहीं मिलने पर हंगामा किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार से इस बाबत शिकायत किया लाभुकों का कहना है कि हम लोग जब डीलर के समीप अनाज मांगने जाते हैं तो डीलर अनाज नहीं देते हैं और यह कहकर टाल मटोल करते हैं कि आपके हिस्से का अनाज उठाव नहीं किए हैं इस बाबत लाभुकों का कहना है कि लॉक डाउन होने से घर में एक मुट्ठी अनाज नहीं है और अपने हिस्से की अनाज डीलर देने के लिए तैयार नहीं है ऐसे हालत में हम लोग अनाज के अभाव में भूखे मर जाएंगे हंगामे की शिकायत मिलने पर वीडियो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित डीलर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें