सोमवार, 20 अप्रैल 2020

शाबास : नवगछिया में भागलपुर से लाकर दवाई पहुँचा रहें सेवा समिति के सदस्य, आपको भी हैं जरूरत तो कीजिये हेलो हेलो 8340110546 पर GS NEWS

नवगछिया -  गणिनाथ सेवा समिति के सदस्य इन दिनों नवगछिया में लोगों को वैसे जरूरी दवाई की आपूर्ति कर रहे हैं जो नवगछिया के दवा दुकानों में उपलब्ध नहीं है. पुरानी बीमारी से ग्रसित कई ऐसे लोग हैं जिनका इलाज नवगछिया के आसपास के शहरों में चल रहा है. उनके चिकित्सकों द्वारा सलाह दिए गए  दवाएं नवगछिया में उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण लॉक डॉन के दौरान नवगछिया अनुमंडल के लोगों के लिए जरूरी दवा उपलब्ध करना भी एक बड़ी चुनौती है. बाबा गणिनाथ समिति के निदेशक पंकज कुमार भारती ने बताया कि नवगछिया में कई ऐसे लोग हैं जो कि पुरानी बीमारी मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि  बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज आसपास के शहरों में चल रहा है ऐसे लोग लगातार संस्था के प्रत्येक सदस्यों अपना समस्या बता रहे थे . उनकी समस्या को देखते हुए बाबा  गणिनाथ समिति के सदस्य ने ऐसे लोगों के लिए दूसरे शहरों से दवा मंगा कर उनके घर तक उपलब्ध करवा रहा है. अब तक करीब 50 लोगों के घर तक दवाओं की आपूर्ति कर दी गई है.  पंकज कुमार भारती ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए संस्था के द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर 8271577876/ 8340110546 जारी किया गया है. 

इसमें एक नंबर बात करने के लिए है तो दूसरा नंबर व्हाट्सएप का है. श्री भारती ने कहा कि संस्था के सदस्य लोगों को दूध और भोजन के साथ सूखा राशन भी पहुंचा रहे हैं. इस कार्य मे संस्था के,निरंजन साह, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र कुमार डब्लू, शशीशेखर, विवेकानन्द साह, धर्मेन्द्र कुमार की भागीदारी प्रशंसनीय है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें