सोमवार, 20 अप्रैल 2020

बड़ी ख़बर : नवगछिया में फिर चली गोली, इस्माईलपुर के फुलकिया के ग्रामीण चिकित्सक को मौत के घाट उतारा GS NEWS


नवगछिया - बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में लॉक डाउन के दौरान आज फिर सरेआम बंदूक गरजी, जिसमें इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान फुलकिया निवासी उपेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र चिकित्सक विनीत कुमार के रूप में की गई है। जो अपनी मोटरसाइकिल नंबर 10Z 8845 नंबर की पैशन प्रो बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इस्माइलपुर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गयी।

 घटना का कारण अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक इस्माइलपुर के हटिया में अपना प्राइवेट क्लिनिक के तहत डॉक्टरी भी करता था। जो कुछ ही दिनों पहले गांव के ही छात्र मनीष हत्याकांड में जेल से बाहर आया था। मृतक मनीष हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें