शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया में गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर नवगछिया पावर ग्रिड के पास 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद, शुक्रवार को पिकअप चालक को एक 51 कार्टून विदेशी शराब के साथ किया गया था गिरफ्तार GS NEWS


नवगछिया  - शुक्रवार को पिकअप वान से 51 कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार हुए चालक नारायणपुर निवासी कारेलाल की निशानदेही पर  पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पावर ग्रिड के पीछे झारी में बोरे में बंद पॉलिथीन से ढका 13 कार्टून विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. लेकिन शराब का धंधेबाज फरार बताया जा रहा है. बरामद शराब की सभी बोतलें रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल (कोड) है. 

कुल 156 बोतल शराब है.  नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 2 दिन पहले उसने पावर ग्रिड के पास शराब की होम डिलीवरी की है. गिरफ्तार चालक ने धंधे बाज का नाम भी बताया जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई और अंततः पुलिस ने गुप्त स्थान पर रखे शराब को बरामद कर लिया. 



 एएसआई श्रीकांत चौधरी ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका में थे. इंस्पेक्टर राज कपूर ने बताया कि धंधे बाज की पहचान कर ली गई है जल्द ही पुलिस के हाथ धंधे बाज के गिरेबान तक होंगे.
 इंस्पेक्टर राज कपूर ने शराब के धंधे बाजों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह अब शराब बेचना बंद कर दें नहीं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश माफियाओं पर भी उनकी पैनी नजर है. ऐसे लोग खुद शराब का सेवन भी करते हैं और खरीद बिक्री को बढ़ावा देकर चांदी काट रहे हैं. ऐसे माफियाओं को भी आए दिन रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें