नवगछिया स्टेशन पर शनिवार को चार श्रमिक स्पेशल नवगछिया पहुचीं. सभी चारो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 1547 प्रवासी नवगछिया पहुचें. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा बस उपलब्ध करवाकर अपने अपने जिले के कोरोनटाइन सेंटर भेजा गया.
शनिवार को आई सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर, बांका, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया जिले के यात्री नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. पहला श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 कर्मनाशा से शुक्रवार की देर रात 11 बजे नवगछिया स्टेशन पहुची.
ट्रेन से कुल 1131प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें थे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05144 जलालपुर से चलकर 3:21 बजे नवगछिया स्टेशन पहुचीं. ट्रेन से कुल 163 प्रवासी उतरे. तीसरी ट्रेन कटिहार से भभुआ जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05701 स्टेशन पर पहुची. ट्रेन से कुल 228 प्रवासी उतरे। चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04636 सुबह 3:48 बजे नवगछिया पहुचीं.
उक्त ट्रेन से 25 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. सभी चारों ट्रेन से उतरे सभी प्रवासियों को रेलवे सुरक्षा बल एवं नवगछिया पुलिस के सहयोग से कतारबद्ध कर प्लेटफार्म पर बैठाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी का डेटा तैयार किया गया और सभी की स्क्रीनिंग की गई. स्क्रिनिंग के बाद बस से सभी यात्रियों को बस से निर्धारित जिलों के लिए प्रस्थान किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें