शनिवार, 23 मई 2020

नवगछिया:गोपालपुर में क्वालिटी कंट्रोल विभाग की 2 सदस्यों की टीम ने कटाव निरोधी कार्य में लगाए गए सामानों का लिया जांच हेतु नमूना GS NEWS

 गोपालपुर - जल संसाधन विभाग की क्वालिटि कंट्रोल पटना की दो सदस्यों की टीम ने शनिवार को नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यें में लगाये जा रहे बोल्डर ,जिओ बैग ,नायलेन क्रेट आदि का नमूना जाँच हेतु इस्माइलपुर -बिंद टोली ,राघोपुर व मदरौनी सहित अन्य स्थानों से लिया.बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल को बाढ व कटाव से बचाने हेतु लगभग 70करोड रुपये की राशि से इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य करवाये जा रहे हैं.टीम में क्वालिटि कंट्रोल के सहायक अभियंता ई त्रृषिकेष कुमार व कनीय अभियंता ई रामाशीष कुमार शामिल थे .मौके पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें