नवगछिया - बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रूप से मोबाइल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नवगछिया के प्रमुख कार्यकर्ताओं से नवगछिया के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में जानकारी ली और सबों को बताया कि अब रेड जोन से आने वाले प्रवासी को ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा आने वाले प्रवासी को चिकित्सीय जांच के बाद होम क्वाराटाउंन में रहने दिया जाएगा. मोबाइल कॉन्फ्रेंस में नवगछिया भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, अखिलेश कुमार सहित अन्य भी थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें