कुल पाठक

शनिवार, 23 मई 2020

नारायणपुर:नेपाल में लॉक डाउन में फंसे हैं नारायणपुर के 20 मजदूर GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक नारायणपुर गॉव एवं खरिक के बगरी गॉव से नवंम्बर माह में मजदुरी के लिए सहरसा के ठिकेदार के साथ नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर नगर में नगरपालिका वार्ड संख्या चार के नौरंग चौक के पास लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.लगातार लॉकडाउन रहने काम बंद होने के कारण भुखमरी उत्पन्न हो गई है.लिंक के माध्यम से प्रवासी मजदुर लगातार प्रयास कर रहे हैं नेपाल सरकार द्वारा उन्हें जाने के लिए पास दिया गया है लेकिन बोर्डर पर सरकारी वाहन होने के बाद ही उसे जाने देने की बात कही जा रही है.प्रवासी मजदुर ने दुरभाष पर बताया कि हमलोग नाला खुदाई के साथ साथ नाला निर्माण का काम कर रहे थे जो कि तीन माह से बंद है घर जाने के लिए मुखिया सहित अन्य कई पदाधिकारी को भी दुरभाष से मिन्नतें कर रहे है किसी तरह हमलोगों को घर पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया जाए अन्यथा हमलोग भुखे मर जायेंगे.नेपाल में रह रहे प्रवासी मजदुर गौरव रविदास,अजय कुमार,रंजीत दास,आदर्श कुमार, मिथून दास,बिन्देश्वरी दास,अंकेश यादव,गीता देवी, सीता कुमारी,केशव कुमार, सौरव कुमार,शक्ति कुमार,पवन रविदास, बाबुलाल दास,सोनु कुमार, गौतम कुमार, अमर कुमार, सलोनी कुमारी सहित लगभग 20 महिला एवं पुरूष मजदुर भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक एवं नारायणपुर प्रखंड से हैं जो कि घर जाने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ पदाधिकारी से फरियाद कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें