रंगरा - प्रखंड रंगरा चौक के 275 नियमित एवं नियोजित शिक्षकों का पहचान पत्र निर्धारित प्रारूप में जल्द ही बनेगा. प्रखंड रंगरा चौक के वरीय साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही थी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान कार्यालय कर्मी को कार्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए निकलने पर अपना परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया था जबकि प्रखंड रंगरा चौक सहित जिले के करीब 8000 शिक्षकों को औपचारिक रूप से अभी तक विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका था. शिक्षकों की कठिनाई को देखते हुए शिक्षा विभाग भागलपुर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान ही मुकेश मंडल ने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई कि सभी शिक्षकों/कर्मियों एवं पदाधिकारियों का एक सुंदर एवं आकर्षक पहचान पत्र होना चाहिए जो कि उनके नियंत्री पदाधिकारी निर्गत करेंगे. मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर श्री सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है. नियमित शिक्षकों का पहचान पत्र उनके स्तर से एवं नियोजित शिक्षकों का संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पहचान पत्र निर्गत किए जा सकेंगे. श्री मंडल ने बताया शिक्षकों की लंबे अरसे से यह मांग थी. इससे आपदा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के समय जब आम लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी होती है ऐसे में यह कर्मी परिचय पत्र दिखाकर कार्य कर सकेंगे. श्री मंडल ने बताया एक आकर्षक टिकाऊ पहचान पत्र बनाने वाले एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही इस संबंध में प्रखंड द्वारा सूचना निर्गत की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें