नवगछिया स्टेशन पर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के कुल 1031 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी प्रवासियों का नवगछिया स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के द्वारा बस मुहैया कराकर अपने-अपने जिले में भेजा गया. सुबह 7:20 बजे पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नवगछिया स्टेशन पहुंची उक्त ट्रेन से कुल 156 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 98, बांका जिले के 45, मधेपुरा जिले के सात, मुंगेर जिले के पांच एवं गोड्डा जिले के 1 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8:30 बजे नवगछिया स्टेशन पर पहुंची. उक्त ट्रेन से कुल 396 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. ट्रेन से भागलपुर जिले के 321, बांका जिले के 46, गोड्डा जिले के 18, साहिबगंज जिले के दो, मधेपुरा जिले के दो, मुंगेर जिले के एक, कटिहार जिले के एक प्रवासि स्टेशन पर उतरे, तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 183 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 32, बांका जिले के 20, मधेपुरा जिले के 120, पूर्णिया के 10 एवं सहरसा के एक प्रवासी स्टेशन पर उतरे. चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 57 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिला के 46, बांका जिले के चार, पूर्णिया के तीन, मुंगेर के एक, मधेपुरा के तीन प्रवासी स्टेशन पर उतरे. पांचवीं श्रमिक स्पेशल से कुल 8 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर के पांच एवं साहिबगंज से 3 प्रवासी शामिल थे. छठे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 231 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले का 122 बांका जिले के 37 गोड्डा जिले के 22, मधेपुरा के 11, पूर्णिया के 15, कटिहार के दो , मुंगेर के 15, जमुई के दो प्रवासी उतरे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें