रविवार, 24 मई 2020

नवगछिया के पुनामा कोसी धार में डूबने से बच्ची की मौत GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पुनामा कोसी नदी के धार में स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से डूबने के कारण थाना क्षेत्र के उजनी वार्ड सात निवासी मो कुद्दुस की 13 वर्षीय पुत्री संगम खातून की मौत हो गई है. घटना सुबह दस बजे के आसपास की है जब संगम अपनी मां रेहमूना खातून के साथ नदी के उस पार कोरचक्का बहियार से बकरी का चारा लेकर लौट रही थी. नाव से उन्होंने नदी पार किया. नदी पार करने के बाद वह नदी में स्नान करने लगी. इसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई. इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा उसके शव की खोज की जाने लगी लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने पर सीओ एवं नवगछिया पुलिस पहुंची. जिसके बाद गोताखोर के द्वारा शव की तलाश किया जाने लगा. दोपहर बाद बच्ची का शव गोताखोर की मदद से बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. बच्ची की मौत से परिजन सदमे में है. मुहल्ले में शोक का माहौल है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें