रविवार, 24 मई 2020

नवगछिया:ढोलबज्जा में स्वस्थ रहने के लिए आज से शुरू होगा योग GS NEWS

 ढोलबज्जा : लॉक डाउन के बाद ढोलबज्जा के विनीत आनंद लगातार समाजसेवा से जुड़े हुए हैं. शुरू से हीं विनीत पंचायत के विभिन्न गांव मुहल्ले में मास्क, साबुन व सैनिटाइजर बांट उसका छिड़काव  करवाया तो वहीं जरूरतमंद को राहत सामग्री भी दिए. कोरोना वायरस को लेकर पंचायत के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए समाजसेवी विनीत आनंद के द्वारा सोमवार की अहले सुबह 04:30 बजे से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा के परिसर में योग भी शुरू करवाया जा रहा है.,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें