रविवार, 24 मई 2020

नारायणपुर में समाजस्तरीय कोरनटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूर को खिला रहे हैं भोजन GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के विभिन्न पंचायत में प्रवासी मजदुर के लिए बनाए गए समाजस्तरीय कोरनटाइंन सेंन्टर पर प्रवासी मजदुरों के बीच मध्य विधालय आशाटोल,मध्य विधालय पुरब बलाहा,उत्तक्रमित उच्च विधालय भवानीपुर, उच्च विधालय रायपुर सहित अन्य गॉव में बने विधालय में मजदूरों के बीच प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव के नेतृत्व में भोजन मुहैया कराया जा रहा है.साथ ही एन एच 31 पर प्रवासी मजदुरों एवं महादलित मुहल्ले में भोजन कराया जा रहा है.मौके पर आप के पप्पु यादव,कौशल किशोर मिश्रा,सरफरोज खान,अखिलेश यादव,भवेश शर्मा, उदय शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें