कुल पाठक

शुक्रवार, 29 मई 2020

नवगछिया के गोपालपुर में बूथ लेवल की मजबूती के लिए राजद ने किया बैठक GS NEWS


गोपालपुर- राष्ट्रीय जनता दल गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत कमलाकुंड पंचायत में गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में शनिवार को मुखिया अमर यादव के आवास पर बैठक आयोजित कर पंचायत कमेटी का विस्तार करते हुए गोसाईं गाँव पंचायत में अशोक यादव, मकंदपुर पंचायत में शंकर शर्मा, अभिया पचगछिया पंचायत में डाॅ बबलू कुमार,  डुमरिया चपरघट में रासबिहारी मधुकर, सैदपुर पंचायत में मुकेश भारती एवं प्रमोद पंडित, सुकटिया बाजार में दिवाकर मंडल एवं मंकर हरिजन, तिनटंगा करारी में रविशंकर यादव उर्फ रविंद्र यादव, बाबू टोला कमलाकुंड में कुंदन कुमार को विशेष दायित्व देते हुए बुथ लेबल तक की मजबूती के लिए 31-31 सदस्यों की कमेटी बनाने को निदेशित किया गया है. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंहा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, महिला जिलाध्यक्ष अभिलाषा देवी, गोपालपुर मीडिया सह सचिव प्रभारी संतोष मंडल, सौगंध साह, प्रधान महासचिव राजीव उर्फ प्रिंस, गोपाल यादव, दिलीप यादव, जियाऊर रहमान, रंगराचौक प्रखण्ड महासचिव विकास यादव, गौरीशंकर यादव, हिमांशु शेखर झा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें