नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के ने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की विधिवत घोषणा करते हुए नवगछिया जिला वायु सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी बिहपुर निवासी शम्भु मिश्रा को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ नवगछिया के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. मालूम हो कि श्री मिश्र वायु सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं और वे पूर्व में भी इस दायित्व को निभा चुके हैं. इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि अवकाश प्राप्त करने के बाद वे लगातार पार्टी में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इस मौके पर भाजपा जिलध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र, सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री आलोक सिंह, महंत नवलकिशोर दास, गगन चौधरी, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, भोला कुवर, मुकेश राणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रवि कुमार साह ने प्रेस को दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें