कुल पाठक

रविवार, 14 जनवरी 2018

KBC Mr अपडेट आनंद दत्त सौरव , संदीप सुमन, रोहित राज नें लहराया परचम , जीते 1100 रुपये के नगद पुरुस्कार

Gosaingaon Samachar
गोसाईं गांव के युवा क्लव द्वारा कौन बनेगा चैंपियन 28 जनवरी रविवार को आयोजित है उससे पहले 14 जनवरी को सोशल मीडिया के WhatsApp पर कौन बनेगा चैंपियन मिस्टर अपडेट का आयोजन किया गया जिसमे कुल 10 प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का था सबसे तेज जवाब देने वालों की गिनती की जाती थी एवं अंक मिलता था इस तर्ज पर 6 घंटे के बीच हुए इस गेम में मुंबई के आनंद दत्त सौरव, हरिपुर के संदीप सुमन एवं गोसाई गांव के रोहित राज ने गेम में सर्वश्रेष्ठ भूमिका अदा कर ₹1100 के पुरस्कार जीते हैं ।

प्रतियोगिता WhatsApp पर आयोजित हुआ जिसमें तकरीबन 80 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया पहले प्रथम तीन विजेताओं का नाम का घोषणा किया गया हैं ।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये

नवगछिया: सीरियल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सामानों के साथ 3 धराये-

◆ चोरी के सामानों के साथ 3 सदस्य दबोचे गए

◆ चोरी के कई मामलों का हो सकता है खुलासा

◆ पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की है सघन पूछताछ

नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह का नवगछिया पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. गिरोह के तीन सदस्यों के साथ पुलिस ने एक चोरी का लैपटॉप व तीन चोरी का मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के निवासी पप्पू मंडल के पुत्र सुमित कुमार, नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी इश्तियार अली के पुत्र अयान अली और नवगछिया के ही हरिया पट्टी निवासी ध्रुव भगत के पुत्र सनी कुमार भगत है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की उम्र काफी कम है. पुलिस ने तीनों के पास से चोरी का तीन वीवो मोबाइल और एक सोनी का लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया है.

छानबीन में पुलिस को पता चला है कि बरामद समान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित का है. मालूम हो कि 5 अक्टूबर 2017 को नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हीरालाल पंडित के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था नकदी-जेवरात समेत लैपटॉप और मोबाइल भी चोरों ने चोरी कर लिया था. छानबीन में यह स्पष्ट हो गया कि चोरों के पास से बरामद सामान हीरालाल पंडित के ही हैं.

नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार तीनों युवकों से सघन पूछताछ किया है. तीनों युवकों की निशानदेही पर नवगछिया बाजार के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. नवगछिया पुलिस को संदेह है कि नवगछिया में पिछले दिनों हुई कई चोरियों की घटनाओं में इसी गिरोह का हाथ है. यह बात भी सामने आई है कि इस ग्रुप में कई सदस्य हैं जो कि निरंतर रूप से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. जानकारी मिली है कि पुलिस ने नवगछिया में पिछले दिनों हुई चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया है.

आए दिन इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिए जाने की संभावना है. मालूम हो कि पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में देखा गया है कि चोरों ने वैसे घरों को ही अपना निशाना बनाया है जिन घरों के सभी सदस्य अपने घर से बाहर किसी कार्य से या फिर समारोह श्राद्ध में गए हो. आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और अब क्रमशः इस गिरोह के सदस्यों को दबोचा जाएगा. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि अन्य चोरी के मामलों का भी उद्भेदन पुलिस जल्द से जल्द कर लेगी. इसके लिए पुलिस एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है.और अपराधी के गिरप्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं ।

नवगछिया से गंगासागर तक श्री मद भागवत कथा की धूम, दो दर्जन लोग हुए रवाना

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तट तक श्रीमद् भागवत कथा कथा की धूम है नवगछिया से भी कई भक्तगण गंगा सागर तट पर अनुराग कृष्ण शास्त्री कन्हैया जी के द्वारा 1 सप्ताह की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तजन गए हैं जानकारी के अनुसार नवगछिया से 2 दर्जन से अधिक भक्तों की टोली पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक पर गई है और वहां श्रीमद् भागवत कथा मैं डुबकी लगा रही है ।

वैसे कथा प्रेमी जो गंगा सागर के तट पर हो रहे श्री मदभागवत कथा में शामिल नहीं हो पाए है वो इस कथा का सीधा प्रसारण 03 जनवरी से 09 जनवरी तक सुबह 10 बजे से 2बजे तक ( *आस्था भजन*, टाटा स्काई 1077 डिश टी बी 1073) एवं *D-LIVE* on आस्था 1055 (11pm to 3am) पर कथा का श्रवण कर सकते है।

गोसाईं गाँव : उत्कृष्ठ कार्य हेतु आलोक कुमार झा को अमर उजाला समाचार पत्र ने किया सम्मानित

Gosaingaon Samachar
गोसाईगांव के युवा क्लब के सदस्य आलोक कुमार झा को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु अमर उजाला समाचार पत्र ने सम्मानित किया है जिनमें अमर उजाला के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ₹11000 नगद एवं एक प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है बताते चलें कि आलोक कुमार झा गोसाईगांव के युवा क्लब के पूर्व संयोजक अमरनाथ झा के भाई हैं एवं आलोक कुमार झा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला के गोरखपुर में कार्यरत हैं उन्हें अमर उजाला गोरखपुर द्वारा ही उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ।

नवगछिया : कपकपाती ठंड में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया का 11 वां दिन अलाव की व्यवस्था

GosaingaonSamachar
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा लगातार ठंड को देखते हुए आज  11 वे भी रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था जारी है बताते चलें कि नगर पंचायत नवगछिया द्वारा भी अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन लोगों ने कहा कि क्लीन नवगछिया द्वारा अलाव की व्यवस्था अच्छी ढंग से की जा रही है जो कि रात भर रिक्शा चालक ठेला चालक राहगीरों यात्रियों को अलाव के द्वारा ठंड में राहत दिलाती है संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा कि जब तक इस तरह की ठंड पड़ती रहेगी अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

नवगछिया : पहली बार आयोजित हो रहा कौन बनेगा चैंपियन गेम

GosaingaonSamachar
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में युवा क्लब गोसाईगांव की ओर से पहली बार कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा चैंपियन गेम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 3 से 10 तक के छात्र छात्राओं को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देकर ₹11000 तक जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी 2018 रविवार को किया जा रहा है जिसमें  प्रतिभागी से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जो ₹100 से प्रारंभ होगा एवं अंतिम 17वां जैकपॉट प्रश्न ₹11000 का होगा ।

कार्यक्रम के लिए आयोजक मंडली के अमरनाथ झा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु सोचने की क्षमता एवं खुद में विश्वास, समय सीमा का निर्धारण हेतू किया जा रहा है बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें कि डर लगता है माइक पकड़ना स्टेज पर चढ़ना तो उन बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं कि वो अपना डर दूर कर अपनी काबिलियत को दिखा सकते हैं कार्यक्रम हेतु नियमावली तैयार किया गया है जिसके तहत किसी भी प्रतिभागी को इस KBC गेम में शामिल होने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
रजिस्ट्रेशन के बाद ही वह हॉट सीट के लिए पहुंच सकते हैं कार्यक्रम में तीन स्तर है पहली लिखित परीक्षा दूसरी फर्स्ट  रिप्लाई फास्ट और तीसरा हॉट सीट पर जाने वाले को ₹11000 का पुरस्कार दिया जाएगा .

कार्यक्रम के आयोजन हेतु युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे कार्यक्रम में शामिल हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है सर्वप्रथम सभी बच्चों का लिखित परीक्षा होगी जिसमें सफल छात्र को तेज जवाब देने वाले राउंड में प्रवेश करने का मौका मिलेगा और वहां से वह सफल होकर हॉट सीट पर जाएंगे ।

कार्यक्रम स्थल गोसाईं गाँव स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर रखा गया हैं जहां दिन के 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं ।

मौके पर सोमनाथ राहुल , बरुण बाबुल , सौरव परासर , सहित अन्य युवा क्लव के सदस्य उपस्थित थे ।