कुल पाठक

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

सीटीईटी परीक्षा आज तैयारी पूरी, नवगछिया में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया  : सीटीईटी परीक्षा रविवार को होगी इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल  में परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नवगछिया विक्रमशिला सेतू पथ जगतपुर के पास टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल, जीबी कॉलेज एवं बालभारती विद्यालय गोशाला रोड को परीक्षा केंद्र बनाया है. परीक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल में नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार, जीबी कॉलेज में सीओ नवगछिया विद्यानंद राय एवं बालभारती विद्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली में 9:30 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दो बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सभी तीनो परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी दंडाधिकारी को ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो कर कदाचार मुक्त एवं शांति व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है.

नवगछिया : बाबा गणिनाथ गोविंद पर आधारित एलबम का लोकार्पण

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया : गुप्ता कुल के देवता बाबा गणिनाथ पर आधारित एक संगीत एलबम का लोकार्पण बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में नवगछिया में किया गया. बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने लोकार्पण समारोह में बताया कि इस एलबम में कुल चार गीत हैं और यह एलबम कुंदन कुमार के बीजी म्युजिक से रिलीज किया गया है. सभी गानों को आवाज नवगछिया के गायक मिथुन महुआ ने दिया है. संगीत तरूण तूफानी का है तो सभी गीतों के गीतकार कृष्णा हैं. इस अवसर पर लोकगायक व संगीतकार चेतन परदेशी ने कहा कि लोक देवता गणिनाथ बाबा पर आधारित यह गीत यहां की लोकसंस्कृति की खूबसूरती का बखान करता है. लोक विषयों पर आगे भी काम होने की आवश्यकता है. इस अवसर पर फिल्म लेखक राकेश कुमार राजू, अभिनेता दिलीप आनंद, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव विष्णु साह ,संयुक्त सचिव संदीप गुप्ता, कोष्ध्यक्ष विवेकानंद कुमार, संरक्षक निरंजन साह, शंकर साह, राजकुमार राजू, विशाल, धर्मेन्द्र, सौगंध साह, उदय गुप्ता, प्रवीण कुमार पिंकू, सुमित, गोपी, डबलू , संतोष सोनू आदि अन्य भी मौजूद थे.

नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के सफ़ल बच्चों को बिहार ताइक्वांडो द्वारा किया गया सम्मानित

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को बिहार ताइक्वांडो कमांडो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । वहीं मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एस एन पांडे ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों का ताइक्वांडो में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है वही विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों में कौशल विकास शारीरिक विकास हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है खासकर विद्यालय में छात्र के साथ छात्रों को भी ताइक्वांडो की ओर ज्यादा रुझान देखा गया है और विद्यालय भी आत्मबल मजबूत करने के लिए छात्र छात्राओं को विद्यालय में लगातार विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स द्वारा कराया जाता है। मौके पर  विद्यालय के सभी शिक्षक सहित सभी छात्र-छात्राओं सहित कई उपस्थित थे ।