कुल पाठक

#naugachia लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#naugachia लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के सफ़ल बच्चों को बिहार ताइक्वांडो द्वारा किया गया सम्मानित

GS NEWS NAUGACHIA
नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को बिहार ताइक्वांडो कमांडो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । वहीं मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एस एन पांडे ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों का ताइक्वांडो में काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है वही विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों में कौशल विकास शारीरिक विकास हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाता है खासकर विद्यालय में छात्र के साथ छात्रों को भी ताइक्वांडो की ओर ज्यादा रुझान देखा गया है और विद्यालय भी आत्मबल मजबूत करने के लिए छात्र छात्राओं को विद्यालय में लगातार विद्यालय के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स द्वारा कराया जाता है। मौके पर  विद्यालय के सभी शिक्षक सहित सभी छात्र-छात्राओं सहित कई उपस्थित थे ।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल के सावित्री पब्लिक स्कूल में निर्देशक रामकुमार साहू के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में जहां विद्यालय के प्राचार्य जरीन बहाव सचिन कृष्ण कुमार साहू विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत सभी बच्चों ने सभी शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं सभी बहादुर सैनिक के लिए प्रार्थना भी की गयी ।

मौके पर रामकुमार साहू ने कहा कि सैनिक देश की शान होते हैं इनके लिए जान की कुर्बानी देना अपने आप को गौरवशाली होना होता है जिस तरह आतंकी हमला किया गया है उसमें हमारे बहादुर सैनिक शहीद हुए हैं आज उनके लिए हमारी आंखें नम है हम सभी उन सैनिक के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करें साथ ही अपने देश के वीर जवानों के लिए सलाम भेजें ताकि वह सरहद पर पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे जोश के साथ अपना कर्तव्य का निर्वाह करें मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश सिंह रुकमणी कुमारी रतन कुमार अजीत कुमार अमित कुमार झा  राम बहादुर यादव  अमित कुँवर अकाश कुमार आलोक कुमार संजीव झा शंभू नाथ झा गुंजा गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।




रविवार, 28 अक्तूबर 2018

गोसाईं गाँव : गाँव की बेटी नें अपने गाँव के बूढ़े बुजुर्ग के लिए लगाया योगा शिविर , कहा बाबा ऐना करे छै योगा

Gosaingaon Samachar
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल के समीप बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में गाँव के ही प्रवीण शंभु यादव एवं रेखा देवी की पुत्री ऋचु कुमारी जो वर्तमान में पटना में रहकर पढ़ाई कर रही हैं  नें  सोमवार के सुबह अपनें गाँव के बूढें बुजुर्ग के लिए योग शिविर लगाया ।


योग शिविर में दर्जनों योगा के आसन को बेखूबी बताया भी , इसी बीच ग्रामीणों को समझाने एवं बताने का प्रयास अपनें भाषा से भी किया कहा कि "बाबा हो ऐना करे छै योगा । योग शिविर में ऋचु नें योगा करनें के सही तरीके को भी बताया   ऋचु ने बताया कि उसनें अपनें प्राथमिक विद्यालय से ही योग के कई  शिविर में शामिल हुई हैं , साथ कि उसनें के योग शिविर में जाकर योगा का ।प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हैं , आज उसे अपनें जन्म भूमि पर इसे करनें बताने का अवसर  प्राप्त हुआ हैं ।


शिविर पूर्णिया से आई योगा प्रशिक्षिका सोनम कुमारी नें योगा के बारे में विस्तार रूप से बताया ।

मौके पर प्रभाकर प्रियदर्शी , टिंकू यादव , बरुण बाबुल , अमित कुमार , रौशन यादव , पूजा कुमारी , आरती कुमारी , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे ।




शुक्रवार, 16 मार्च 2018

नवगछिया : प्रशासन नहीं ले रहा सुधि भेड़ बकरी की तरह को दबे जा रहे लोग, नौनिहालों की जान का खतरा ,विद्यालय ने लगाया बोर्ड

Gosaingaon Samachar

नवगछिया मकनपुर चौक एनएच 31 से गोपालपुर प्रखंड गोपालपुर थाना जाने के लिए 14 किलोमीटर की 14 नंबर सड़क है जिससे भागलपुर भी बाईपास होकर जाया जाता है आए दिन हर दिन घटनाएं होती जा रही है। कहा जाएं ऐसा कोई महीना नहीं हैं जिसमें कोई भी छोटी या बड़ी सड़क दुर्घटना ना हो । खासकर मकंदपुर चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर साह टोला के पास । हाल ही में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के वाहन का ड्राइवर का बेमौत दुर्घटना का शिकार हो जाना काफी दर्दनाक हादसा रहा गत वर्ष भी एक किशोरी 10 वर्ष की उम्र के बालक को उसी स्थान पर एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया था दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन की तेज गति में गुजारना है कुछ वर्ष पहले नवगछिया अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों पर रोक लगाई थी जिसे सुबह 09:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक स्कूली बच्चे जो सड़क से आते जाते हैं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी वाहनों के चालान पर रोक लगाया था लेकिन पुनः चालू हो गया और इतनी तेज गाड़ियां चलती है जिसकी चपेट में आ जाने के बाद जान नहीं बचती हैं । साहटोला के पास ही तेजस्वी पब्लिक स्कूल में भी बच्चे काफी संख्या में आते जाते रहते हैं। सड़क के किनारे होने के कारण विद्यालय प्रबंधन को यह बहुत बड़ी चिंता लगी रहती है उन्होंने कई बार विभागीय लोगों से बातचीत भी की लेकिन उन्हें कोई आश्वासन ही मिला कोई कार्य नहीं हुआ ।  विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु दोनों तरफ बोर्ड लगा दिया है लेकिन फिर भी उनकी परेशानी की लकीरें कम नहीं हुई है । कम उम्र के दो पहिया वाहन पर जब लड़के होते हैं तो उनकी मीटर स्पीड काफी तेज होती है काफी तेज वाहन चलने के कारण आसपास के बच्चे जो स्कूल पढ़ने आते हैं उनके सर पर खतरा मंडराता है।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

नवगछिया: ACJM पर हमला , जबाबी फायरिंग से बचाई जान, सुरक्षा पर उठनें लगे बड़े बड़े सवाल

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अपराधी के चंगुल में जकड़ता जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को सुबह देखने को मिला जहां नवगछिया न्यायालय के एसीजेएम पर ही अपराधी ने हमला कर दिया

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार पर कोर्ट कैम्प्स में मॉर्निंग वॉक के दौरान स्‍कॉर्पियो सवार चार हमलावरों ने गोलीबारी कर सनसनी फैला दी. संतोष कुमार ने जवाबी फायरिंग कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त थोड़ी दूर पर उनका परिवार भी सुबह की सैर कर रहा था. इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एसीजेएम-द्वितीय संतोष कुमार रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी एनएच 31 किनारे कोर्ट कैम्पस में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. थोड़ी दूर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. तभी उनके पीछे सफेद रंग की एक स्कार्पियो आकर रुकी.  

स्कार्पियो से चार की संख्या में हथियार से लैस हमलावर उतरे. संदेह होने पर संतोष कुमार पीछे मुड़े। उनके पीछे मुड़ते ही हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. खुद को बचाते हुए संतोष कुमार ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए एक हमलावर को दबोच लिया. हालांकि, बाकी तीन हमलावरों को दबोचने के चक्कर में पहला हमलावर भी हाथ छुड़ाकर अपने बाकी साथियों के साथ भाग निकला. हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

सूचना बाद भी घटनास्थल पर एसपी पंकज सिन्हा और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नहीं पहुंचने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में कार्य बहिस्कार कर दिया है. घटना से बाद से सब जज का पूरा परिवार डरा-सहमा है. हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर पुनः सवाल खड़े हो गए हैं नवगछिया में न्यायालय ही सुरक्षित नहीं तो और क्या होगा.??

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

नवगछिया : 18 फरवरी को है रक्तदान शिविर का आयोजन

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से आगामी 18 फरवरी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें स्वेक्षा  से लोग रक्तदान कर सकते हैं । रक्तदान शिविर का आयोजन नवगछिया बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में किया गया है जहां सुबह के 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर चलेगा ।

ज्ञात हो कि क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया संस्था की या दूसरी बार वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे पहले भी गत वर्ष 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 83 यूनिट ब्लड जमा हुआ था
आयोजन हेतु कार्यकर्ता द्वारा  प्रचार प्रसार किया जा रहा है सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है ।

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

नवगछिया : दिन दहाड़े चोरों नें उड़ा दिया मोबाइल दुकानदार की मोटर बाइक

gosaingaonsamachar

नवगछिया : शहर के मुख्य बाजार में स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक , व्याहुत चौक के पास के नीचे सड़क किनारे से मोटर साईकल की चोरी हो गयी । गाड़ी मालिक गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर गांव  निवासी सह नवगछिया बाजार के सुप्रसिद्ध धीरज मोबाइल केयर के संचालक धीरज शर्मा की हीरो स्प्लेंडर प्रो BR-10Q-1690 की थी जिसकी दिन दहाड़े चोरी हो गयी ,  जिसके लिए धीरज शर्मा द्वारा नवगछिया थाना में आवेदन दिया गया हैं ।

धीरज शर्मा नें बताया कि हर दिन की भांति सोमवार को सुबह 10 बजे घर से दुकान आने के बाद 10:50 में ग्रामीण बैंक के नीचे बाइक खड़ी कर ऊपरी मंजिल पर स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नवगछिया शाखा गया था । बैंक से वापस लौटने के बाद बाइक अपनें पर नहीं थी । काफी खोज बिन के बाद जब बाइक नहीं मिली तो चोरी मानकर नवगछिया थाना में आवेदन दिया ।

मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो , BR-10Q-1690 , रंग नीला/काला, हैं ।

रविवार, 2 जुलाई 2017

नवगछिया : पंचमुखी बालाजी धाम में 4 जुलाई को होगा सुंदरकांड पाठ

नवगछिया :

बिहार एवं राजस्थान के सुप्रसिद्ध सुंदरकांड पाठ वाचक श्री गोविंद जी एवं उनकी टीम के सानिध्य में⛳श्री पंचमुखी बालाजी धाम @नवगछिया में दिनांक 04/07/2017 दिन मंगलवार को संध्या 4बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है। जिसकी तैयारी जोर शोर से हो रही है माना जा रहा है कार्यक्रम में नवगछिया एवं आस पास के गांवों से सैकड़ों भक्तगण भक्तिरस में आनंदित हो कर गोते लगाएं। विदित हो कि योग साधना परिवार एवं नगर के अन्य भक्तगण दो महीने से नित्यदिन राम नाम के संकीर्तन के साथ प्रभातफेरी करते है साथ ही भक्तगण मंगलवार को पद यात्रा करते हुए पंचमुखी बालाजी धाम में निशान चढ़ाते है। योग साधना परिवार के लोगों का मानना है कि प्रभातफेरी एवं योग से मन को शांति मिलती है शरीर भी रोग मुक्त होता है ।

मंगलवार, 30 मई 2017

बिहार इंटर में 70% बच्चे फेल तो इसके कौन जिम्मेवार ..??? पढ़िए ऐसी खबर ।

GS:
मंगलवार को इंटर की परीक्षा के तीनों संकाय के परिणाम जारी हो गए जिसमें 70% बच्चे फेल हो गए ।

आइये  पढ़िए  उनकी जुबानी जिससे हम स्वंग सोचे की गलती किसकी  , जिम्मेवार कौन .?

कल जैसे ही बिहार इन्टरमिडिएट के परिणाम कि घोषणा हुई पूरा देश अवाक रह गया। लोगों के दोषारोपन का दौर शुरू हुआ सबसे पहले सरकारी विधालय के शिक्षक एवं काँपी मुल्यांकन कि व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराने लगे। दिल पर हाथ रख कर सोचिए क्या खराब रिजल्ट का यही कारण है? हम अपने आस पडोस मे देखते है कि इन्टर का छात्र नमांकित जरूर किसी संस्थान से होता है लेकिन वह ट्यूशन किसी निजि शिक्षक से लेते है जो इस बात कि तसल्ली अभिभावक को दिलाने मे सफल होते है कि सरकारी व्यवस्था के भँवर जाल से बचाने के लिए हम है खेवनहार। यह तसल्ली अभिभावक के जेब ढिली करने को विवश कर देती है। क्या सवाल एसे शिक्षा माफिया से नही पूछा जाना चाहिए जो सपने बेचकर अपनी तिजौरी भरते है? सवाल निजि शिक्षक पर बनता है। लालकेश्रर और बच्चा राय जैसे लोगों ने बिहार शिक्षा व्यवस्था को दीमक कि तरह खोखला कर दिया है। मै बिहार इन्टरमिडिएट के परिणाम बदलते शिक्षा व्यवस्था कि नीव साबित होगी इस रूप मे देख रहा हुँ। सरकार यहाँ प्रशंसा के पात्र है जिन्होने परिणाम कि लीपापोती करने के बजाय सच का सामना करना ही बेहतर समझा। सरकार ने छात्रों के बीच यह संदेश दे दिया है कि शिक्षा माफिया के सहारे डिग्री हासिल करना सूर्य से नजरें मिलाने जैसा हो गया है अब पढना होगा। मै आशा करता हुँ आगे बेहतर परिणाम देखने को मिलेन्गे। मै व्यक्तिगत तौर पर सरकार के एसे स्वस्थ प्रयास कि प्रशंसा करता
हूँ ।

अभिभावक को चाहिए कि वो तथाकथित गुरू द्रोण ( शिक्षा माफिया)से बचकर बच्चों के सबसे बहुमुल्य समय जब वह मैट्रिक के बाद माता -पिता के बंधन से मुक्त होकर घर से बाहर शहरों कि तरफ पढने जाते है । जहाँ वह पहली बार अपनी बनियान माँ पापा नही वो खुद से खरीदतता है और सोचता है मै अब आजाद हुँ इस गगन मे उडने के लिए यौवन कि मादकता उसे मुख्य उदेश्य से भटका देती है । निजि शिक्षा माफिया इसी का फायदा उठा कर बच्चों के भविष्य के साथ खेल जाते है जहाँ उसका उदेश्य शैक्षणिक स्तर को बढाना नही होता है खुद के आर्थिक स्तर को बढाना होता है। अभिभावक से विनम्र निवेदन है कि एसे माफिया से बचिए व बच्चों के बहकने कि उम्र इन्टरमिडिएट तक ही होती है उसके बाद उसे अपने अच्छे बुरे का फैसला लेने मे सक्षम होता है तब तक अपने देखरेख मे पढने का अवसर प्रदान करें किसी माफिया के भरोसे अपने बच्चे का भविष्य दाँव पर न लगाए।

सत्यम शांडिल्य
तेलघी , नवगछिया

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

जज्बे को सलाम : नवगछिया के राजेश चौधरी नें महज 6 महीनें में रक्तदान से बचा ली दो लोगों की जिंदगी

GS:

नवगछिया के सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के जोशीले सदस्य राजेश चौधरी का ब्लड ग्रुप AB+ नें महज 6 माह के अंदर ही दो लोगों की जीवन बचा ली हैं म

भागलपुर के मायांगज में इलाजरत अविनाश सिंह के AB पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता को देखते हुए आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के कर्मठ सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। उनका यह नेक कार्य इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही थी। एक प्रयास के सुभांकर बागची और रौनक कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देने के बाद सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज जाकर रक्तदान किया। इससे पहले भी उनके द्वारा यह नेक कार्य निरन्तर किया गया है। वर्तमान में संस्था द्वारा रक्तदान महादान के नारे के साथ एक प्रयास के सँयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर,रक्तवीर सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया जा चूका है।नगर में संस्था के स्वछता,हरियाली के सफल कार्यक्रम के बाद रक्तदान की भी चर्चा जोर शोर से चल रही है।रक्तदान के लिये लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है।

जज्बे को गोसाईं गाँव समाचार टीम का सलाम ....👍👍👍

गुरुवार, 24 नवंबर 2016

नवगछिया : स्थापना दिवस पर अनुमंडलाधिकारी नें काटी केक , दी बधाई

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के 44 वर्ष पूरे होनें  पर अनुमण्डल में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नवगछिया के वर्तमान एसडीएम् राघवेंद्र सिंह ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया व बधाई देकर संबोधित किया । मौके पर अनुमण्डल के कई प्रशासनिक अधिकारी  व शहर के सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित थे ।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

नवगछिया अनुमंडल हुआ 44 वर्ष का, स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

GS
बिहार राज्य के भागलपुर जिले में अवस्थित नवगछिया अनुमण्डल आज 24 नवम्बर 2016 को 44 वर्ष का हो गया ।  नौगछिया अनुमंडल की स्थापना 24 नवम्बर 1972 ईo को हुई थी । नवगछिया अनुमण्डल अब जिला घोषित होनें की ओर अग्रसर हैं । हालाँकि  नवगछिया को पुलिस जिला कई वर्ष पूर्व ही बना दिया गया हैं ।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2016

नवगछिया : करवाचौथ में सुहागिनों नें चाँद को देख किया पति का दीदार ।

GS:
सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार करवाचौथ आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया ।  इस बार  2016 में चाँद के अपनें रोहणी नक्षत्र में रहनें के कारण यह  बहुत ही शुभदायक समय था । जो प्रत्येक 100 वर्ष के बाद आता हैं ।
आज दिन भर बिना जल - फल के महिलाओं ने व्रत रख कर अपनें पति के दीर्घायु के लिए चाँद व पति की पूजा अर्चना की । तत्पश्चात अन्न-जल ग्रहण किया ।

नवगछिया अनुमण्डल के कई गाँव व शहर में सुहागिनों के द्वारा करवाचौथ का पर्व पुरे धूम - धाम से मनाया ।

स्थानीय चैती दुर्गा मंदिर के पास पूजन कर रहीं सुहागिनों की तस्वीर : 



शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

सैदपुर : मंदिर में पिंडी पर स्थापित हुई माँ दुर्गा, दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर में स्थित दुर्गा मंदिर में आज सातवीं पूजा की रात्रि माँ के दरबार का पट खोल दिया गया । मैया भवानी के दर्शन में जनसैलाब उतर आया हैं । 



GS का नवरात्री पोस्ट (8/11) : पकरा आचार्य टोला दुर्गा मंदिर ।

GS

यूँ तो कहतें हैं कि माँ की ममता के आगे दुनिया की सभी सुख,मोह नगण्य  हैं । इसलिए आज नवरात्रि पूजा के सातवें दिन माँ दुर्गा के कालरात्रि रूप के चरणों में अपना शीश झुकानें चलतें हैं पकरा के आचार्य टोला में स्थापित दुर्गा मंदिर ।

नौगछिया - लक्ष्मीपुर सड़क के बीच एक महोल्ला स्थित हैं जिसे आचार्य टोला पकरा के नाम से जाना जाता हैं । टोला में लगभग 100 ब्राह्मण परिवार एक साथ रहतें हैं  इन्हीं के परिवार के आंगन में  माँ जगत जननी  दुर्गा  का मंदिर हैं । मंदिर का निर्माण आज से 200 वर्ष पहले मदन बाबु आचार्य के द्वारा किया गया था। मंदिर में पारिवारिक लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं । मंदिर के नवनीकरण स्वo अवधेश आचार्य ( गोसाईं गाँव के मास्टर साहब ) के सौजन्य से किया गया था ।

मैया के इस दरबार में कई तरह के तथ्य जुडें हैं । यहाँ मैया की प्रतिमा विराजमान हैं । कलश व जयंती बिठाई जाती हैं । नवाह पाठ परिवार के लगभग सभी मर्द जन करतें हैं । महिलाओं द्वारा हर संध्या भक्ति भजन गीत संगीत होता हैं ।  हर दिन पूजा के बाद ब्राह्मण व कन्या कुमारी को भोजन कराया जाता हैं । प्रत्येक संध्या यहाँ महाआरती होती हैं । जिसमें परिवार के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित होते हैं । आज मंदिर में काफ़ी धूम हैं । सप्तमी पूजा में आज रात्रि  झींगे की निशाबलि (कुष्मांडबलि ) दी जाती हैं । छागर की बलि यहाँ पूर्णतया वर्जित हैं । परिवार जनों ने बताया कि मैया बहुत ही शक्तिशाली हैं । किसी भी विपदा में मैया भगवती तुरंत बेडा पार लगाती हैं । इसलिए हर साल परिवार के सभी जन चाहे वो भारत के किसी भी कोनें में हो दुर्गापूजा में पैतृक घर  जरूर आते हैं ।

वर्तमान में मंदिर के पंडित अखिलेश आचार्य व मंदिर में पुजारी के रूप में रंजन आचार्य हैं । परिवार के बिपिन बिहारी आचार्य , उग्रमोहन आचार्य , अवधेश आचार्य , तपेश आचार्य,डॉo मुरलीधर आचार्य , राजेंद्र आचार्य , कृष्णानंद आचार्य के द्वारा पूजन धूमधाम से हो रहा हैं ।

मंदिर के व्यवस्थापक उग्रमोहन आचार्य ने बताया कि यहाँ दशमी के दिन गाजे - बाजे ,ढोल -नगाड़े के साथ कलश का विषर्जन लक्ष्मीपुर गंगा घाट पर किया जाता हैं ।
पूरे दस दिनों तक परिवार का माहौल पूर्णतया भक्तिमय रहता हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल ।

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) : माता की भक्ति से सराबोर आज चौथे , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव

GS:

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) :  माता की भक्ति से लगातार सराबोर आज चौथे दिन , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव ।

NH31 रंगरा चौक से 3 किलोमीटर दक्षिण रंगरा गाँव के विषहरी स्थान के परिसर में माँ जगत जननी का दरबार हैं । जिसका सन 1982 में अनुरूद्ध ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ था ।  इस मंदिर में राजसी विधि विधान व वैदिक रूप से पूजा अर्चना की जाती है । यहाँ स्थापित मैया की छवि बहुत ही शक्तिशाली हैं । प्राथनाएं  मैया बहुत ही कम समय में सुनती हैं । जो भी भक्त  श्रद्धा भक्ति से मैया के इस दरबार में मन्नत माँगता हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होनें पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के नवमी व दशमी पूजा को भक्तों द्वारा  सैकड़ों छागर की बलि दी जाती हैं ।

साथ ही नवमी व  दशमी के रात में भक्ति जागरण भी होता है ।
मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा की यहाँ  माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है ।  मंदिर में माँ के प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है ।  मंदिर में पठैत की भीड़ लगी रहती हैं ।
मंदिर के पंडित शंभूनाथ के  द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा पाठ किया जाता है ।

रचना : बरुण बाबुल

सोमवार, 3 अक्तूबर 2016

गोसाईं गाँव समाचार का नवरात्री स्पेशल (3/11) :

GS:

 नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा के रूप को प्रणाम करते हुए , मैया के दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी ।

नवगछिया स्टेशन के सामने महज 100 मीटर दुरी पर नवगछिया का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र राजेंद्र कॉलोनी हैं । कॉलोनी में ज्यादातर विस्थापित लोग कोशी नदी से हुए कटाव में घर गवाएं ,आकर बसें हैं । लोग ज़मीन खरीद कर घर बनाकर स्थाई रूप से रहनें लगे ।  पुनमा प्रतापनगर में स्थापित मैया भवानी के मंदिर भी कोशी में विलीन होनें पर मैया की धरा को गाँव वासियों ने अपने साथ राजेंद्र कॉलोनी लाया गया व माँ भगवती की ज्योत की स्थापना की गयी । यह विगत 10 वर्ष पहलें हुआ ।

कई चीजें हैं वर्जित :
मंदिर में परंपरा के अनुसार कई चीजें वर्जित हैं ।

1. राजपूत का ही प्रवेश :
मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ राजपूत वंश के लोग ही प्रवेश कर सकतें हैं । वो भी मात्र पाठ करनें के लिए , इसके अलावे किसी भी जाति के लोगों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित ।

2. महिला प्रवेश पूर्णतया वर्जित :
मंदिर में महिला वर्ग का प्रवेश पूर्णतया वर्जित हैं । कोई भी महिला मन्दिर के बाहर ही पूजा कर सकती हैं बरामदें पर ही ।

3. व्यवस्था से चकाचोंध हैं मंदिर

मंदिर में हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध हैं बड़े मैदान में कई आयोजन किये जाते हैं ।

मैया के इस दरबार में माँ भगवती साक्षात विराजमान हैं । कहतें हैं कि भक्त की विनती मैया बहुत जल्द सुनती हैं । मंदिर में प्रतिमा नहीं बिठाई जाती हैं । मगर कलश में माँ साक्षात् उपस्थित रहती हैं कष्ठ को हरनें जिसकें कारण बलि प्रथा में हर दशहरे के नवमी व दशमी में हजारों छागर की बलि दी जाती हैं । पुरे 10 दिनों तक मैया के पिंडी पर ज्योत जलतें रहता हैं ।

राजेंद्र कॉलोनी के लोग इस नवरात्रि महोत्सव को प्रत्येक वर्ष अपनें पूर्वजों द्वारा चलाये गये परंपरागत रूप से मनाते हैं ।

रचना : बरुण बाबुल
साभार : धरतीपुत्र मोनू