कुल पाठक

रविवार, 9 अगस्त 2020

नारायणपुर में पृथ्वी दिवस पर बृक्षारोपण GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीविका द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. आयोजन जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक वीएन विहंगम ने जीविका के 72 ग्राम संगठन कार्यरत से जुड़ी हुई दीदियों ने कुल 7770 फलदार व छायादार पौधा लगाया.इस अवसर पर जीविका दीदीओं को संबोधित करते हुए बीपीएम ने कहा कि पेड़ हमारे सहयोगी हैं, जीवन भर पेड़ हमें बहुत कुछ देते हैं, घटते हुए हरियाली के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग हावी हो रहा है. अभी भी पेड़ की महत्ता को नहीं समझेंगे तो हमारा जीवन संकट में आ जाएगा. जीविका कर्मियों द्वारा सभी दीदियों को पेड़ की सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलवाया गया. जीविका परियोजना कर्मी सुमन , रामदेव,रवि रंजन, अनिल, सपना ,सरिता, नूतन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.दुसरी और भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने थाना परिसर में आम का पौधा लगाया. इधर मुखिया तनीशी सिंह ने शिक्षक रमेश कुमार के सहयोग से पंचायत के विभिन्न वार्ड में पौधरोपण किया.मुखिया सुनील पासवान, मुखिया नरेंद्र कुमार, मुखिया बेबी देवी, मुखिया शांति देवी, मुखिया बबिता देवी ने भी अपने पंचायत में पौधरोपण किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें