कुल पाठक

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 3646 नए मरीज, ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 71794 GS NEWS


बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है  सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है बता दें कि बिहार में जानलेवा वायरस का प्रकोप इतना तेजी से बढ़ रहा है कि हजारों लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं

 स्वास्थ्य  विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 3646 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71794 हो गई है.

स्वास्थ विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 566 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पूर्णिया में 104, रोहतास में 114, समस्तीपुर में 105, सीतामढ़ी में 113, वैशाली में 125, पश्चिम चंपारण में 118, पूर्वी चंपारण में 188, कटिहार में 211, बांका में 128, भागलपुर में 124 नए मरीज मिले हैं।

इसके अलावे अररिया में 82, अरवल में 39, औरंगाबाद में 47, बेगूसराय में 96, भोजपुर में 75, बक्सर में 88, दरभंगा में 41, गया में 87, गोपालगंज में 90, जमुई में 32, जहानाबाद में 53, कैमूर में 15, खगड़िया में 40, किशनगंज में 23, लखीसराय में 48, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 87, मुंगेर में 58, नवादा में 42, सहरसा में 81, सारण में 75, शेखपुरा में 86, शिवहर में 20, सिवान में 60, सुपौल में 75 मरीज मिले हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें