कुल पाठक

रविवार, 9 अगस्त 2020

नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक में आरा डीटीओ द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा GS NEWS


नवगछिया : बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर रविवार को एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैर्चुअल मीटिंग बैठक हुई. बैठक में सभी जिले के ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में आरा डीटीओ के द्वारा परिवहन नियम का उल्लंघन करते हुए ट्रकों के सीज किए जाने की कार्रवाई की निंदा की गई. बैठक में  यह निर्णय लिया गया कि पुरे प्रर्दश के सभी जिला के जिलाध्यक्ष सहित ट्रक मालिक इस संबंध में आरा चल कर वहां के डीटीओ पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर डीएम और एसपी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया. इसको लेकर सभी जिलाध्यक्ष व ट्रक मालिकों को 12 अगस्ता को आरा पहुचने का अनुरोध किया गया. भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा कि जिस तरह से आरा के डीटीओ द्वारा परिवहन के नियमों को ताक पर रखकर ट्रकों को सीज किया गया है. उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मांग को अनसुनी किया जाता है तो आरा के मुद्दों सहित हमारी पूर्व की जो मांगे हैं चाहे वह फाइनेंसर से संबंधित हो, टैक्स फिटनेस माफी से संबंधित हो या फिर ओवरलोड से संबंधित हो. तमाम मुद्दों पर विचार कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा. मौके पर भागलपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएण सिंह,  प्रवक्ता बबलू मंडल, सचिव आलोक सिंह , महामंत्री लाल बाबु सिंह, महासचिव शवेत कमल, संगठन सचिव बबलु यादव, उपाध्यक्ष राजा यादव सहित कई अन्य एसोसिएशन के पदधिकाकारी मौजुद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें