कुल पाठक

बुधवार, 5 अगस्त 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 2701 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 64732 GS NEWS


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में मरीज की संख्या सामने आ रही है देखते ही देखते पूरा बिहार इसकी चपेट में आ चुका आपको बता दें कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मरीज की संख्या सामने आ रही है  स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में मिले कोरोना के 2701 नए मरीज राज्य में आंकड़ा पहुंचा 64732 


बिहार में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं। साफ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में 3 मरीजों की पुष्टि की गई है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 64732 हो गया है।

स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 478 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे कटिहार में 196, सारण में 164, वैशाली में 104, पूर्वी चंपारण में 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मधुबनी में करोड़ों के 90, मुजफ्फरपुर में 90, समस्तीपुर में 72, भागलपुर में 99

भोजपुर में 90, मुंगेर में 64, नालंदा में 76, रोहतास में 66, पूर्णिया में 65, सुपौल में 63, पश्चिम चंपारण में 52, सिवान में 48, सीतामढ़ी में 40, शेखपुरा में 38, सहरसा में 35, मधेपुरा में 35, किशनगंज में 35, खगड़िया में 23, जहानाबाद में 85, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, दरभंगा में 49, बक्सर में 41, बेगूसराय में 84, औरंगाबाद में 42, अररिया में 33, अरवल में 28 मरीज मिले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें