कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

खगड़िया: टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया…

खगड़िया
खगड़िया जिले के चैथम थानान्तर्गत एनएच 107 पटेल नगर के पास शनिवार की दोपहर को टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी राजेश कुमार सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रागनी कुमारी के रूप में हुई।

इधर घटना के बाद टेम्पो छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। घटना से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। घटना की सुचना पर चैथम थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, सरपंच पंकज भगत आदि पहुंच कर जाम को तोड़वा कर टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा दिया।

नवगछिया : कड़कती धुप , उमस भरी गर्मी के बाद आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

GS:

और शुरू हो गयी आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश

नवगछिया अनुमंडलीय क्षेत्र में अभी रविवार रात्रि आंधी तूफान के साथ साथ मूसलाधार बारिश हो रही हैं । बारिश से भीषण गर्मी से झुलसे इंसान , जानवर सहित पेड़ पौधे भी ख़ुशी से झूमें । कड़ाके की धुप में उमस भरी गर्मी से जन जीवन बदहाल रहा ।

भागलपुर : आपसी रंजिश में राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन के घर बमबाजी, बॉडीगार्ड समेत 4 घायल

भागलपुर : 

भागलपुर शहर में स्थित जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर बमबाजी की खबर है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन के घर पर हुई बमबाजी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी फरार होने में सफल रहे. घटना में सांसद के बॉडीगार्ड समेत कुल चार लोगों के घायल होनी की सूचना मिल रही है. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भागलपुर के SSP मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापामारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग मिल सकते हैं. जिनके आधार पर अपराधियों की पहचान हो सकती है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.
बता दें कि यहां सांसद के पति मो. नसीमुद्दीन और मोहल्ले के मो. सचिन के बीच कई वर्षों से मोहल्ला कमिटी के सचिव पद को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में कई बार इशाकचक मस्जिद के समीप बड़ा बवाल और मारपीट हुई है. 15 दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच झड़प हुई थी. किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया था. लोग इसी विवाद में बमबाजी होने की बात कह रहे है. फिलहाल सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस आने जाने वाले सभी रास्तों पर नजर रखे हुए है ।
और अपराधी के ठिकाने पर छापा मारने की तैयारी में हैं ।

नवगछिया: शादी कर वापस आ रहें दुल्हें - दुल्हन गाड़ी हुआ दुर्घटनाग्रस्त , कठिन मेहनत से बची जान

GS

नवगछिया अनुमंडल के NH31 रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगरा चौक के समीप एनएच 31 पर दिन के 11:30 बजे शादी से लौट रहे दूल्हे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

जिसमें कार पर सवार दूल्हे को सर में चोट लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जबकि दुल्हन को मामूली चोटें आई हैं.  दुर्घटना के बाद रंगरा चौक पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का दरवाजा तोड़कर कार पर सवार दूल्हा एवं दुल्हन और उनके साथ चल रहे दो अन्य लोगों को बाहर निकाला इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया और इलाज के बाद डॉक्टर ने छुट्टी दे दी , जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद स्थल से ड्राइवर फरार हो गया ।

दानापुर के शहीद जवान के घर पहुँचें पप्पू यादव , दिया सांत्वना

पटना 
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।

दानापुर के शहीद सौरव के परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने दिया सांत्वना

पटना
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।

पूर्णिया: मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को शिक्षक लगायेंगें जिला मुख्यालय में झाड़ू 

पूर्णिया
समान काम के बदले समान वेतन के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संध के अह्रान पर जारी अनिश्र्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा बैठक की गई। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णियां के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल ने प्रेस विज्ञपत्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पदीप कुमार पप्पु के नेतत्व में राज्यस्तरीय बैठक की गई।

जिसमंे हड़ताल की समीक्षा के उपरान्त आन्दोलन को तेज करते हुए समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्ते, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे प्रशिक्षित शिक्षको के मामले में 2 साल का सेवा बाध्यता समाप्ति की मांग को लेकर हड़ताल जारी रहेगा। आन्दोलन को तेज करने उद्देश से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में झाड़ू लगाएगें।

3 मई को सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यस्तरीय बैठक में जिला कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय बैठक का संचालन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अनवार करीम कर रहे थे। 19 अप्रैल से हड़ताल के कारण विद्यालय का पठन पाठन बाधित हैं।

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर गाँव में मना बैसाखी छठ , पूजा समय जानकार आप भी रह जाएंगे दंग , पढ़िए पूरी ख़बर

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर गाँव में रविवार को एक दिवसीय  बैसाखी छठ धूम धाम से मनाया गया । गाँव के चौधरी टोले में इस अवसर पर स्थानीय घरों के लोगों ने 12 बजे दिन में सूर्य को अर्घ देकर पूजा पाठ किया । मौके पर ग्रामीण कोमल  चौधरी नें बताया कि प्रत्येक वर्ष सिंघिया मकंदपुर गाँव के इस टोले में उनके परिवार में एकमात्र स्थान गाँव में मनाया जाता हैं जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं । नियम तथा पूजा विधि बिलकुल हिंदी के कार्तिक माह वाले छठ पर्व की तरह होती हैं , बस पूजा का समय दोपहर के 12 बजे के बाद एक ही दिन मात्र होता हैं । परवैतनी पानी में खड़ी होती हैं तथा भक्त सूर्य देव को अर्घ देते हैं । । आज अर्घ के बाद मौके पर सभी भक्तों को प्रसादी भी बांटा गया ।

नवगछिया : सड़क पर कड़ाके की धुप में चलनें से पहले साथ ले लें पानी , अन्यथा प्रयास से तड़पने लगेंगें : मनीष रंजन चौधरी

GS:

नवगछिया अनुमंडल के मकंदपुर गाँव से सैदपुर गोपालपुर प्रखंड कार्यालय , पुलिस थाना की ओर अगर आप सफ़र कर रहें है या सोच रहें तो एक मिनट और देरी कर पानी साथ ले लें । अन्यथा कड़कती धुप में आप झुलस जायँगे मगर सड़क के किनारे आपको एक भी चापाकल का दर्शन नहीं होगा । अपनी आपको किसी गृहस्वामी से पूछकर उनके घर से मांगकर पीना पड़ेगा । वरना इस कड़ी धूप में उमस भरी गर्मी में आप छटपटाते रह जाएंगे । बिना पानी बोतल का ग्रामीण क्षेत्र में चलना आपके लिए जानलेवा हो सकता हैं ।  लिखित कागजात पर जितनी भी बात कर लो जाए मगर वास्तविक सबों के नजरों पर हैं । मकंदपुर चौक से गोपालपुर की दुरी तक़रीबन 16 किलोमीटर की है । जिसमें तक़रीबन कई दर्जन चापाकल तो हैं , मगर लगभग ख़राब या चोरी हो चुके है । सिंघिया मकंदपुर के निवासी मनीष रंजन चौधरी नें बताया कि गाँव के अंग द्वार से लेकर सैदपुर कहीं दूर दूर तक चापाकल नजर नहीं आता हैं । अगर आता भी हैं तो वो काम करना बंद कर चुका हैं ऐसे में ठेला , रिक्शा चालक सहित कई अन्य राहगीर प्यास से तड़प जाते हैं ।

इसमें पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक को सुधि लेकर इस बड़ी समस्या का हल निकालना चहिये , वरना घटना किसी भी दिन हो सकती हैं बिन पानी के ।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में अखंड रामधुन का आयोजन : चंद्रभानु चंदन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर गाँव के साह ठाकुरबाड़ी में अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 घंटे का अखंड राम धुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें दर्जनों युवा दिन- रात रामधुन कर रहें हैं ।
उक्त जानकारी सिंघिया मकंदपुर के चंद्रभानु कुमार चन्दन नें दी ।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के फुलौत में बिजली के तार गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

GS:

नवगछिया क्षेत्र से सटे मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत गाँव में अचानक बिजली खंभे से अचानक बिजली के तार गिरनें से 8 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी पिता वीरेंद्र मंडल की मौत हो गयी । वीरेंद्र मंडल गाँव के वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं । गुस्साए गाँव के लोगो के बीच काफी आक्रोश हैं । पुलिस स्थल पर पहुंचनें वाली हैं ।

TMBU- बिना पार्ट 1 एवं पार्ट 2 पास किये छात्र नें दे पायेंगें पार्ट 3 की परीक्षा

भागलपुर :

 तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वैसे प्रमोटेड छात्र जो परीक्षा देने के इंतजार में थे. उनको यूजीसी नियम के तहत विश्वविद्यालय से बड़ा झटका लगा है. वैसे छात्रों को तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय 2018 में होने वाले पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं होने देगा. तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे प्राँक्टर डॉ योगेन्द्र ने बताया कि प्रमोटेड छात्रों के पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने से पार्ट थ्री के नियमित छात्रों का भी रिजल्ट पेंडिंग में चला जाता है.

जिससे सत्र में देरी होती है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लागू करने का मन बना लिया. वहीं इस निर्णय से कई छात्र पीड़ित होंगे. अभी भी प्रमोटेड छात्रों का विश्वविद्यालय में भंडार लगा हुआ है. बता दूँ कि प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं करने का नियम पूर्व से ही बना हुआ था. यूजीसी के नियमावली में यह स्पष्ट निर्देश है कि जब तक कोई भी छात्र पार्ट वन एवं टू उत्तीर्ण नहीं कर ले तबतक वो पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है.

परन्तु विश्वविद्यालय के द्वारा भी इस निर्देश का पिछले दस वर्षों से उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं विश्वविद्यालय जब भी अपने इस निर्णय पर अडिंग होता था. उन्हें फिर छात्र संगठनों के आगे नतमस्तक होना पड़ता था. वहीं प्राँक्टर ने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रमोटेड छात्रों को पहले पार्ट वन एवं टू की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. तब जाकर वो पार्ट थ्री की परीक्षा दे सकते हैं.

शुरू हो गया नवगछिया NH31 पर लंबा जाम का खेल


GS:
नवगछिया NH31 पर भीषण जाम का स्थिति अब और रुकनें वाला नहीं हैं । मकंदपुर चौक पर स्थित कई धर्मकांटा पर वजन के लिए आए ओवरलोड ट्रैक्टर , ट्रक के कारण शनिवार शाम भी लंबा जाम लगा हुआ हैं । जाम में अनुमंडलीय पदाधिकारी तक की गाड़ी फसी हुई है । जाम इतनी ही जबरदस्त हैं कि काफी मसक्कत के बाद किसी तरह पैदल या साइकिल सवार का आगमन हो पा रहा हैं ।

नवगछिया : मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा नें किया आत्म हत्या

GS:
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय  की छात्रा नें कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन मकनपुर ढाला के पास डाउन महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी अख्तरी खातून ने खुदकुशी कर ली.शव के पास से मिले पहचान पत्र और मोबाइल नंबर द्वारा छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल पहुंची छात्रा के परिजनों ने का रो रो कर बुरा हाल था.अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा मोहम्मद जब्बार अली ने बताया कि मृतिका अख्तरी खातून की शादी की बात चल रही थी. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

नवगछिया : भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप को ले बाजार के तीन स्थानों पर निःशुल्क जल सेवा प्रारंभ

GS:

भीषण गर्मी तथा कड़ी धूप को देखते हुए क्लींन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा आज मुख्य बाजार के महाराज जी चौक के पास दो और विक्रम ज्वेलर्स के पास एक यानि कुल तीन निःशुल्क पेय जल सेवा की शुरुवात की गयी । अक्षय तृतीया के कारण आज बाजार में काफी भीड़ भी थी । इस तपती गर्मी में आम राहगीरों ने फिल्टर्ड ठंडे जल से अपनी प्यास बुझाई। संस्था के सदस्यों के उपस्थिति में इस नेक कार्य को किया गया। संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि यह जलसेवा हर साल गर्मी के मौसम में संस्था द्वारा  शुरू किया जाता है जो मानसून गिरने तक अनवरत जारी रहता है। उन्होंने अन्य सभी लोगों से भी भीषण गर्मी में पशु,पंछी और मानव के लिये जलसेवा से जुड़ने की अपील की। मिट्टी के बर्तन में पंछीयों के लिये छत पर जल पर रखने के लिए संस्था के सदश्य प्रतिबद्ध है एवं अन्य लोगों को भी संस्था प्रेरित करेगी । इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। अध्य्क्ष चंदगुप्त साह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में स्वच्छ जल आम जनों को उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार कराने में संस्था का ये एक छोटा सा कदम है। इसी गर्मियों में लोगों को कच्चे आम का शर्बत, बेल का शर्बत, एवं निम्बू पानी के भी राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ।  इस कार्यक्रम को हम सभी और भी आगे ले कर जाएंगे जिसमे प्राकृतिक पेय पदार्थों को बढ़ावा देने का कार्य भी करेंगे। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि संस्था द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी यह सेवा देने पर विचार कर रही है। कार्यक्रम में जयप्रकाश भगत, बिष्णु कुमार, संतोष गुप्ता, संदीप चिरानियां, विक्रम भुडोलिया आदि ने भी उपस्थिति दी।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

भागलपुर : जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयन में प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।

भागलपुर :

 जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।

भागलपुर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में प्रातः कालीन कक्षा संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के ज्ञापांक 1093 दिनांक 28 अप्रैल 2017 के द्वारा आदेश जारी किया गया ।।।

भागलपुर : पुलिस थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी का रास्ता साफ , पढ़ें पूरी ख़बर

भागलपुर। 

भागलपुर के महत्वपूर्ण थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने का रास्ता साफ हो गया है। ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में तकनीकी सहयोग की व्यवस्था हो गई है। गृह विभाग के निर्देश पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने 64 कार्यपालक सहायकों की बहाली को स्वीकृति दे दी है। बहाल कार्यपालक सहायकों में 34 पुलिस विभाग को दिया जाएगा। इनमें 24 भागलपुर व 10 नवगछिया को दिया जाएगा। पुलिस विभाग इन कार्यपालक सहायकों को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग करने के लिए थानों में तैनात करेगा। कोतवाली, नाथनगर, मोजाहिदपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव सहित दो दर्जन थानों में कार्यपालक सहायक तैनात किए जाएंगे। स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम ने कहा कि गृह विभाग ने अपराध नियंत्रण की दिशा में यह कदम उठाया है। इसके अलावा सभी 16 प्रखंडों को दिया गया है। ये कार्यपालक सहायक प्रखंडों के निबंधन केंद्रों में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण में सहयोग करेंगे। बहाली पूर्व के पैनल से की गई है। सामान्य शाखा व पथ के अधीक्षण अभियंता को भी एक-एक सहायक दिया गया है। बैठक में डीडीसी अमित कुमार, आइटी मैनेजर आदि थे।

नवगछिया : बाहुबली 2 द कन्क्लूज़न फिल्म देखने युवाओं के बीच होड़ 

GS: 
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न' एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज रिलीज़ हो गई। रिलीज़ से पहले ही 500 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था। इसे देखने की बेताबी कुछ इस कदर थी कि फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए लोग सवेरे से ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाए खड़े थे। ​बाहुबली 2 देखने वालों में कई लोग तो इतने प्रभावित हुए कि इसे दोबारा देखना चाहते हैं।

बिहार के नवगछिया के श्री कृष्ण चित्र मंदिर में आज सुबह काउंटर खुलने के पहले ही लंबी लाइन लगी रही। इलाके के एकमात्र हॉल के कारण भीड़ भी काफी दिखाई दी ।

फिल्म को लेकर युवाओं में काफी क्रेज दिखा। बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें बस यह देखना है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस प्रश्न का जवाब इसी फिल्म में देखने को मिलेगा, जिसका हमने काफी इंतजार किया है।

दिल्ली की दिल जीतेंगी भाजपा , यह तो कास्टिंग था : रामरंजन झा रामु

GS:

दिल्ली नगर निगम में भाजपा के रिकॉर्ड तोड़ जीत पर गोसाईं गाँव मिथिला निवासी राम रंजन झा " रामु " नें अपनें बातें गोसाईं गाँव समाचार को भेजीं हैं ।

उनोहनें कहा कि दिल्ली नगर निगम विश्व के सबसे नागरिक निकायों में से एक हैं । इन चुनावों में 270 में 181 सीट जीत ली हैम जो दिल्ली के किसी भी चुनाव का भाजपा का सर्वश्रेष्ठ  प्रदर्शन हैं । इसे अप्रगिक एवं स्थाई रखनें में दिल्ली निवासियों और सहयोग संयम विश्वास की आवश्यकता , आस्था रखनी होगी ।
स्वच्छ मोदी , स्वच्छ भारत की भविष्य के लिए कामना करता हूँ

राम रंजन झा "रामू "
उत्तरीय जिला मंत्री , भाजपा दिल्ली ।

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

हे भगवान ! भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली 80 मीटर की लंबी सुरंग पढ़ें पूरी ख़बर

किशनगंज
भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में एक 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। लगभग छह फीट उंचाई और पांच फीट चौड़ाई वाले इस सुरंग खोज सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

सुरंग पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत फतेहपुर बीओपी इलाके तक खोदी गई है। इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की 139वीं बटालियन के पास है।

सेक्टर मुख्यालय के जी ब्रांच द्वारा जुटाई गई सूचना के आधार पर चाय बगान के बीचोबीच खोदी जा रहे सुरंग का उद्भेदन सोमवार देर रात किया गया। पूरे मामले से बीएसएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय को अवगत कराया गया है।

सीमा से सटे इलाके में इतना लंबा-चौड़ा सुरंग मिलना भी बीएसएफ के लिए सवाल है। हालांकि बीएसएफ इसे अपनी कामयाबी मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर इस तरह की सूचना स्थानीय पुलिस या भारत सरकार की एजेंसियों के माध्यम से मिलती है।

इस बार यह कामयाबी बीएसएफ की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने जुटाई और सुरंग का उद्भेदन किया। सुरंग मिलने की सूचना पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

सीमा से सटे इलाके में सुरंग खोदे जाने की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। सुकमा में हुए नक्सली हमले और मंगलवार को गृहमंत्री के सहरसा दौरे के मद्देनजर बीएसएफ डीआइजी से लेकर तमाम अधिकारी सोमवार से सीमा पर सुरंग का पता लगाने में जुट गए। देर रात में सुरंग का पता चलते ही इलाके को सील कर दिया गया।

139वीं बटालियन के जवानों ने इलाके में गश्त तेज करते हुए संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है। वहीं बीएसएफ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरंग भारतीय सीमा में खोदा जा रहा था। समय रहते सुरंग का पता चल गया अन्यथा सीमा पार सुरंग चले जाने से अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

हालांकि बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पशु तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। वहीं, अधिकारी यह भी बताते हैं कि अन्य कारणों को लेकर भी बीएसएफ जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कहा-डीआइजी बीएसएफ ने

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। भारतीय सीमा में खोदा जा रहा यह सुरंग सीमा तक नहीं पहुंच सका था। चाय बगान के बीचोबीच खोदे जा रहे सुरंग का बीएसएफ इंटेलीजेंस ने उदभेदन किया है। सुरंग के साथ-साथ इलाके को सील कर जांच की जा रही है। प्रथमष्टया यह पशु तस्करी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है लेकिन बीएसएफ तमाम ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है।

नवगछिया की नाक वार्ड 21, आखिर कौन पहनेगा ताज, काटें की होगी टक्कर

GS:

नवगछिया  नगर पंचायत के चुनावी नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल में कसमकस बढ़ती जा रहीं हैं । स्थानीय राजनीतिज्ञ के अनुसार वार्ड 21 में निर्विरोध चुनाव नजर आ रही थी । मगर बाजार के  रंजन केडिया के द्वारा चुनाव के लिए नामाकंन पर्चा नवगछिया अनुमडल में भरा गया । जिससे गहमागहमी प्रारंभ हो गया ।  कहते है नवगछिया नगर पंचायत का वार्ड नंबर 21 नवगछिया का हृदयस्थल माना जाता है. क्योकि यहाँ से नगर प्रवेश के लिए सभी द्वार यही से गुजरते है नवगछिया मुख्य  बाजार के सभी चौक चौराहा इसी वार्ड के अंतर्गत आते है. इस वार्ड के लोगों के लिए प्रकाश की व्यवस्था और मच्छर का प्रकोप मुख्य समस्या है. लगाये गये स्ट्रीट लाइट कई सालो से खराब पड़े हैं.वहीं वार्ड न० 21  के प्रत्याशी रंजन केडिया  ने कहा कि वार्ड के सभी योजनाओं में जम कर बंदरबांट हुआ है. नाले सही से नहीं बने. पानी के निकास की समस्या है. कूड़े का अंबार लगा रहता है. डस्टविन दिखाने के लिए है. सभी स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट खराब पड़े हैं. कई लोगों को राशन कार्ड व आवश्यक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हैं । आए हर कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ जाता हैं । इसलिए वार्ड के सदस्यों ने उनसे पर्चा भरने का अनुरोध किया तत्पश्चात उन्होंने नामांकन पर्चा वार्ड नंबर21 के लिए भरा हैं ।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

थाने में दारोगा नें पढ़े मंत्र अनबन भूल प्रेमी-प्रेमिका हुए एक दूजे के

बिहार

लोग कहते है इश्क अंधा होता है, लोग इश्क में ना जात देखते है और न अपना समाज। लेकिन जब औरो कों पता चलता है तो होती है शादी। कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर के नवादा थाना में देखने कों मिला। आपको बता दें कि इस कसमकस प्यार भरी जिंदगी में कुछ ट्विस्ट देखने कों मिला।

हुआ यूँ कि 4 महीने से लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन ये बात घरवालो कों पता नहीं होने के कारण लड़का का शादी ठीक कर दिया गया और तो और कुछ दिन पहलने तिलक का भी रश्म पुरा हो चुका और 28 तारीख कों बारात भी जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और दोनों घर से भाग गए और शाहपुर थाना के एक गांव में जाकर रहने लगे, इसी दौरान दोनों में अनबन हो गई।
अनबन होने के बाद युवती अपने घर चली आयी और आरा के नवादा थाना में युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवा दी। इधर, युवती की शिकायत पर नवादा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूछताछ की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला।

उसके बाद नवादा थाने में तैनात दारोगा ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया और शादी के लिए राजी किया। दोनों परिवार की राजी होने के बाद पंडित की तलाश होने लगी। ऐसे में नवादा थाना में कार्यरत दारोगा बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पंडित बने और वैदिक मंत्रोच्चारण कर थाने में बने भगवान शंकर के मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर दोनों को परिणय सूत्र में बांधा।

बिहार : हैवान पिता ने पुत्री को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला

औरंगाबाद

बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुत्री की हत्या और पुत्र को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मदारपुर गांव निवासी रधेश भुइंया अक्सर अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करता था। कल देर शाम रघेश पत्नी सरिता की पिटाई कर रहा था तभी बच्चों के शोरगुल करने से वह नाराज हो गया और पांच वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला तथा पुत्र मनीष कुमार को गंभीर रुप से घायल कर दिया। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार पिता से पूछताछ कर रही है ।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

नवगछिया : NH31 नवगछिया भवानीपुर चौक के पास सूमो नें मारी साइकिल सवार को धक्का , गंभीर रूप से ज़ख्मी

GS:

नवगछिया NH31 मकंदपुर चौक से मुरली चौक के बीच भवानीपुर चौक पास मंगलवार सुबह बीच सड़क पर सूमो विक्टा ने एक साइकिल सवार को धक्का दे दिया । जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । 

नवगछिया : रंगरा में सिलेंडर के रेगूलेटर में लगी आग , दमकल नें पाया काबू

GS:

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव के पुवारी टोला में मंगलवार  सुबह अमरेश ठाकुर के घर में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर के रेगूलेटर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी । हालांकि बीकोई हता हत नहीं। मौके पर दमकल ने आग पर पाया काबू ।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

भागलपुर :मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में छात्रों का दर्द छलका, जानिए किसने क्या लिखा…

भागलपुर

बिहार राज्य के सभी जिलों में अभी कुछ दिनों से मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। इसी बीच कॉपी में उत्तर के साथ-साथ लड़के और लड़कियों के दर्द भी सामने आया है। आप कों बता दे की एक लड़के ने लिखा है कि सर मेरी मंगेतर मैट्रिक परीक्षा पास कर गई है। पिछले साल मैं फेल हो गया था। इस बार फेल हुआ तो शादी टूट जाएगी। ठीक इसी तरह एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्रा ने लिखा था कि उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है। पिताजी को मैट्रिक की परीक्षा के लिए फार्म भरने के लिए पैसे नहीं देने की धमकी दी थी।

फिर सौतेली मां ने पैसे देकर कहा अगर फेल हो गई तो घर से बाहर निकाल देंगे। सर, भगवान के लिए मुझे पास कर दीजिए। यह घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार मैट्रिक के तीन मूल्यांकन केंद्र सीएमएस, मोक्षदा और जिला स्कूल में कॉपी जांच रहे शिक्षकों को परीक्षा दिये छात्रों की अजीबोगरीब समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। इस तरह का आंसर देख कॉपी जाँच कर रहें शिक्षक अपनी हंशी नहीं रोक नपा रहें है। बताते चले की तीनों केंद्रों से कॉपी जांच कर निकल रहे शिक्षकों ने बताया कि कॉपी के अंदर से 20, 50, 100 और कभी-कभी 500 रुपए के नोट निकलना आम बात हो गया हैं।

चार बच्चों की माँ नें पति को ईंट - पत्थर से कुचल - कुचल कर मार डाला

भागलपुर ।
प्यार का नशा एेसा चढ़ा कि पत्नी ने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। शनिवार की देर रात एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर बेडरूम में ही पति की जान ले ली। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना खगड़िया जिले के बारूण गांव की है। पति के रहते पत्नी का दूसरे शख्स से संबंध था इस बात की भनक जब पति को लगी तो उसने पत्नी को ऐसा न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन पत्नी ने इसके बाद अपने आशिक के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी  चंद्रिका देवी ने प्रेमी दीपक सिंह के साथ मिलकर अपने पति फेंकन सिंह (32) की शनिवार को बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित महिला चार बच्चों की मां है।

जानकारी के अनुसार फेंकन सिंह रात में रामधुनी सुनकर वापस आए थे। उनके आते ही चंद्रिका देवी ने दीपक सिंह के साथ मिलकर ईंट-पत्थरों से अपने पति के सिर को चूर कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर वहां मृतक के चाचा सत्तन दास वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि चंद्रिका देवी के हाथ खून से सने हैं। इस दौरान उसका प्रेमी दीपक सिंह फरार हो चुका था।

आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बेलदौर थानाध्यक्ष शशि कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया।

लोगों के अनुसार पिछले एक वर्ष से आरोपित महिला का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों इसी बात को लेकर पति ने चंद्रिका देवी की पिटाई भी की थी। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मामले में मृतक के चाचा सत्तन दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रेमी दीपक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

भागलपुर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों से डेढ़ लाख बच्चे गायब !

भागलपुर  :

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में रजिस्टर पर नामांकित डेढ़ लाख बच्चों का आजकल अता-पता नहीं है. यह खुलासा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में बच्चों की अनुपस्थिति से हुआ है. यह बच्चे या तो स्कूल से ड्राप आउट हुए हैं या फिर फरजी नामांकन दर्ज करा कर निजी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. यदि यह बच्चे स्कूल से ड्राप आउट हुए, तो एमडीएम किसे खिलाया गया. अगर यह बच्चे निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, तो सरकारी स्कूलों में उनकी उपस्थिति कैसे बनती रही. इस साल के पहले तक पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि किसे दी गयी. 2016-17 से पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि खाते में जा रही है, लेकिन इससे पहले यह राशि शिक्षकों के माध्यम से नकद दी जा रही थी.
1867 स्कूलों में 5,79,972 बच्चों का नामांकन

जिले के 1867 स्कूलों में कुल 5,79,972 बच्चे नामांकित हैं. पहली में 64,574, दूसरी में 81,022, तृतीय में  81,334, चतुर्थ में 83,078, पांचवीं में 78,713, छठी में 66,689, सातवीं में 63,860 व आठवीं में 60,702 बच्चे नामांकित हैं. इन स्कूलों में आयोजित वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में 25 फीसदी से अधिक बच्चों ने परीक्षा नहीं दी. इस प्रकार करीब डेढ़ लाख बच्चे अनुपस्थित रहे. उठ रहे सवाल : यह बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. अगर यह बच्चे ड्राप आउट हुए, तो क्या परीक्षा से पहले हुए. अगर बहुत पहले हुए, तो इनके नाम पर भेजी गयी एमडीएम की राशि क्या हुई. इन ड्राप आउट बच्चों को स्कूल लाने के लिए शिक्षा विभाग ने क्या किया.

फरजी नामांकन तो नहीं : एक साथ इतनी संख्या में स्कूल से बच्चों का ड्राप आउट होना सवाल खड़ा कर रहा है. संभावना है कि इन बच्चों का फरजी नामांकन करवाया गया है. कई बच्चों का दोहरा नामांकन करवाया गया है. यह बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. इनका केवल नाम भर ही सरकारी स्कूलों में लिखा रहता है.

दोहरा नामांकन हटाने का निर्देश :  डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि 25 फीसदी विद्यार्थियों का अनुपस्थित होना चिंता का विषय है. बीइओ के साथ बैठक कर इसकी गहन समीक्षा की गयी है. इन बच्चों को खोज कर स्कूल लाने का निर्देश दिया गया. इन बच्चों की खोज करना और दोहरा नामांकन हटाना विद्यालयों की प्राथमिक जिम्मेवारी होगी. सरकार की मुहिम को धरातल पर लाया जायेगा.

ट्रिक: अगर किसी ने आपको वॉट्सऐप में Block कर रखा है , तो खुद को ऐसे करें Unblock…

GS:
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है। वॉट्सऐप के प्रति लोगों की सोच ऐसी बनी हुई है की इसके बिना किसी का कोई काम होता ही न हो जैसे। कई बार ऐसा होता हैं कि हमे कोई पहचान का व्यक्ति या दोस्त अपने वॉट्सऐप में हमे ब्लॉक कर देता है। जिसके कारण हम बहुत परेशान हो जाते है। साथ ही उस दोस्त से न जाने कितनी मिन्नतें करते है। फिर भी वह अनब्लॉक नहीं करता हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं। आइए मै आप कों ऐसे ट्रिक के बारें में बताता हूँ । जिससे आप आसानी से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।

खुद को अनब्लॉक करने का तरीका जाने

अगर आप खुद को किसी के वॉट्सऐप में अनब्लॉक करना चाहते है, तो इसके लिए अपने वॉट्सऐप में क्लिक करे।
इसके बाद सेंटिंग में जाएं।
सेंटिंग में जाने के बाद डिलीट अकांट में जाएं क्लिक करें। इसमें वह आपका नंबर पूछेगा।
इसमें आप अपना नंबर डालकर अकाउंट डिलीट करें। फिर वॉट्सऐप अनइंस्टाल कर दें।
अनइंस्टाल करने के बाद फोन को रिस्टार्ट करें।
फोन रिस्ट्रार्ट करने के बाद फिर से वॉट्सऐप प्ले स्ट्रोर में जाकर इंस्टाल करें। फिर निर्देशन अनुसार लॉगइन करें।
ऐसा करने से आप खुद अपने दोस्त के फोन से अनब्लॉक हो जाएगे।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कोई छति नहीं मगर यात्रियों में मची भगदड़

सहरसा
बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा होते-होते बचा है। आप कों बता दे कि रविवार की सुबह सहरसा स्‍टेशन के निकट सहरसा-पटना राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस की दो कोच अचानक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। दुर्घटना के वक्‍त कोच में भारी कंपन हुआ, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री चलती ट्रेन से कूदने ही वाले थे कि ट्रेन रुक गई। सौभाग्‍य कि बात तो यह है कि दुर्घटना के समय ट्रेन की रफ्तार कम थी, इसलिए जान-माल की क्षति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी कोई साजिश हो सकती है। हालांकि, रेल प्रशासन व पुलिस ने फिलहाल इससे इन्‍कार किया है।

नवगछिया : ड्राइवर के नींद की झपकी से टेम्पू नें मारी पलटी , 5 घायल , 2 की हालत अत्यंत नाज़ुक

GS:
नवगछिया NH31 के अनुमंडल कचहरी गेट के पास तीनघरिया कुर्सेला से खोपरिया थाना चौसा जिला मधेपुरा जा रही मालवाहक 3 पहिया टेम्पू  BR01C 1700 टेम्पू के चालक की आंख की झपकी नें टेम्पू पलटी मार दिया । जिससे माल वाहक के बॉक्स में बैठे 5 लोग जो कलाई का खरीद बिक्री का कार्य करते हैं  दुर्घटना के शिकार हो गए । घायलों को तुरंत राहगीरों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । घायल में सभी खोपरिया के रहनें वाले हैं । घायल में मंजू देवी पति कारे सिंह उम्र 40 वर्ष , गोविन्द कुमार पिता श्रवण सिंह उम्र 13 वर्ष , मनोज सिंह पिता लखनपुरिया उम्र 38 वर्ष , अंजू देवी पति अजय सिंह उम्र 43 वर्ष , छोटेलाल सिंह उम्र 60 वर्ष हैं ।

घायलों में मंजू देवी तथा मनोज सिंह की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से मायागंज रेफर कर दिया गया हैं । वहीं गाड़ी चालक तथा खलासी को वाहन साथ नवगछिया थाना भेज दिया गया ।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

स्कूल हैंडपंप के पानी में मिलाया जहर : बाल-बाल बचे बच्चे, मची अफरातफरी

बिहार

कौन हो सकता है जो इस तरह का अपराध कर सकने की जुर्रत कि हो. जी हाँ, आपको बता दें कि किसी ने स्कूल के हैंडपंप में जहर घोलदिया है. दरअसल ये घटना पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा प्रखंड के रामपुरवा गाँव कि है। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा के एक स्कूल के चापाकल में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डालने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। इस बात कि खुलासा तब हुई जब गुरुवार रात जब एक बच्चा पानी लेने गया तब उसे एहसास हुआ कि पानी में कुछ डाला गया है। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी गई। फिर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दी गई।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह बीडीओ नीलम समीर व बीईओ विजय कुमार वर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है। चापाकल को सील कर दिया गया है । इस विद्यालय में 290 छात्र होस्टल मे रहते हैं । जबकि यहां पढ़नेवाले छात्रों की कुल संख्या 1160 हैं ।यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची बीडीओ नीलम ने खुद की देखरेख में उक्त चापाकल सील करवाया और पानी के नमूने एकत्र करवा जांच के लिए भेजा।

भागलपुर : तिलकामांझी पेट्रोल पंप के पास चलती नैनो कार में लगी आग , ड्राइवर की किसी तरह बची जान

भागलपुर
शहर के तिलकामांझी चौक पर अभी एक बड़ा हादसा होती होते बच गया तिलकमांझी चौक के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नैनो कार में अचानक आग लग गया मौके  पर मौजूद फिरब्रिगेड़ की ने आग बुझाया गाड़ी बुरी तरह जल गयी लकिन उसमे बैठे ड्राइवर को बचा लिया गया ।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

कटिहार : सेल्फी के चक्कर में दो दोस्त की ट्रेन से कटकर गई जान, एक गंभीर हालत में

GS:

यूँ तो खतरों से खेलना बहादुरी होता है। मगर चलती रेल से .. मौत को दावत ।

आज 3 दोस्तों की यारी आज समाप्त हो गयी । कटिहार जिले अंतर्गत कटिहार-बरौनी रेलखंड के कारी कोसी लाल पुल पर तीन दोस्तों को चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना महंगा साबित पड़ा. सेल्फी लेने के दौरान दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तीन दोस्त समीर चौधरी, रोशन कुमार व् बिट्टू पासवान लाल पुल के समीप मजार पर बैठ गप्पे कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दूर से आती हुई डाउन नार्थ ईस्ट दिखी, तभी उनलोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का मन बनाया और पटरी पर खड़े हो सेल्फी लेने लगे.

इसी दौरान तेज गति से आती ट्रेन कब करीब आ गयी उनलोग को पता ही नही चला. जब तक उनलोग कुछ सोंच पाते उस से पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से ललियाही शिवाजी नगर निवासी समीर चौधरी व रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य दोस्त बिट्टू कुमार ने नदी में कूद अपनी जान बचाई. घटना की सुचना मिलते ही रेल पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में ले लिया है ।

घायल की हालत काफी नाजुक है । 

भागलपुर में भी आईपीएल के हर बॉल-विकेट पर लग रहा सट्टा

भागलपुर :
आईपीएल के रोमांच के बीच शहर में धड़ल्ले से सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है। बड़े होटल तो क्या, चाय दुकानों से लेकर पान-सिगरेट की गुमटियों तक से सट्टे लगवाए जा रहे हैं। लोकल बुकी इन्हीं जगहों से डील करते हैं और हर दिन लाखों रुपये का अवैध कारोबार होता है।
इन सट्टा कारोबारियों का कोलकाता, दिल्ली व मुंबई में बैठे बड़े-बड़े बुकी से संपर्क हैं। वही इन सट्टा कारोबारियों के पैसों को बाजार में उतारते हैं। यह आईपीएल के खुमार का ही नतीजा है कि इन सट्टा कारोबारियों को बड़े पैमाने पर ग्राहक भी मिल रहे हैं। शहर में सट्टा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
सूत्रों की मानें तो पांच अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल सीजन-10 में हर मैच में लाखों रुपये का दांव खेला जा रहा है। शहर का सट्टा बाजार अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा गुलजार है। वजह यह कि लोग मोबाइल पर लाइव टीवी के जरिए आसानी से मैच देखकर कहीं से भी फोन कर सट्टा लगा ले रहे हैं। मैच के हर गेंद से लेकर विकेट और मैच जीतने-हारने तक पर फोन कर भरोसे के लोकल बुकी से सट्टा लगवाते हैं।
कमजोर टीम पर दांव तो ज्यादा मुनाफा
सूत्र बताते हैं कि आईपीएल मैच के दौरान जो जितने रिस्क के साथ सट्टा लगाता है, उसे उतना ही मुनाफा दिया जाता है। जैसे पिछले आईपीएल सीजन्स के दौरान सबसे कमजोर रही टीमों या खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर सट्टा लगाने वालों को ज्यादा मुनाफा दिया जाता है। वहीं, अच्छा खेल रही टीमों के अच्छे प्रदर्शन पर सट्टा लगाने के एवज में कम मुनाफा दिया जाता है। इसके अलावा मैच जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ने लगता है, वैसे ही सट्टा में मुनाफे के पैसे भी कम होने लगते हैं।
अधिकारी बोले
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि अभी तक शहर में लग रहे सट्टे की जानकारी नहीं मिली है। मामला संगीन है। इस बाबत पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए जाएंगे। सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नवगछिया : डरे सहमें स्कुल के शिक्षक विद्यालय खोलनें के लिए तैयार नहीं

GS

शिक्षक शंभू मंडल की हत्या के बाद बंद स्कूल खोलने पर नहीं कोई तैयार

गोपालपुर प्रखंड की बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के साथ बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव ने बैठक कर बंद पड़े विद्यालय में पठन पाठन शुरु करने को लेकर चर्चा की। बैठक में सभी शिक्षकों ने बारी बारी से अपनी बातें रखी। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग उस विद्यालय में पठन पाठन कार्य में भाग नहीं ले सकते है। विद्यालय के आस पास असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है।
शिक्षक शंभू मंडल के हत्यारे की अभीतक गिरफ्तारी नहीं है। कुछ नकाब पोशों द्वारा हम लोगों को धमकी भी दी गई है। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग बच्चों के प्रति संवेदनसील है। दोनों विद्यालय को छोड़ कर हम लोगों को कहीं भी भेज दिया जाय हम लोग वहां जाने को तैयार है। शिक्षकों ने कहा कि हमारी भावनाओं को वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जाय। बीडीओ द्वारा गुरुवार को विद्यालय खोलने की दिशा में हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका।

नवगछिया नगर पंचायत चुनाव नामांकन शुरू , जानिये किस वार्ड से कौन कौन हो सकते हैं दावेदार

GS:

नवगछिया नगर पंचायत चुनावी बिगुल के साथ ही मैदान में दांव पेंच के लिए प्रत्याशियों की घुन-सुन प्रारम्भ हो चुकी हैं ।  विभिन्न वार्डों से भाग्य आजमाने के लिए कई प्रत्याशी कमर कस चुके हैं। नाजिर रसीद कटाकर ऐसे प्रत्याशी शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं। जो शुभ दिन को नामांकन दाखिल करेंगे , तथा अपनें समर्थकों के साथ जन संपर्क में लग जाएंगे ।

वार्ड संख्या 1 से ज्ञानसक सिंह व रीना देवी नामांकन करने की तैयारी में हैं। जबकि दोनों पति-पत्नी हैं।

वार्ड संख्या 2 से अब तक दस प्रत्याशी नाजिर रसीद कटा चुके हैं। इनमें सुनीला देवी, जितेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार नंदलाल, दिलीप कुमार, माहील सिंह, मंजूमाला देवी, मिथुन कुमार, सिंकदर सिंह, विद्यानंद सिंह, सन्नी सिंह शामिल हैं।

वार्ड संख्या 3 से सात प्रत्याशी नामांकन की तैयारी में हैं। इनमें लालमनी देवी, नीलम देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, मु. राबो देवी, हैबुन निशा, उमा देवी शामिल हैं।

वार्ड नबंर 4 से निरंजन सिंह, सुनिता देवी।

वार्ड नंबर 5 से गोपा दास, स्वीटी कुमारी, अन्नपूर्णा सिंह, कला देवी, पप्पी देवी, किरण देवी, रत्ना देवी, बबीता देवी, तुलसी देवी, मीरा देवी नाजिर रसीद कटा चुकी हैं।

वार्ड नबंर 6 से रंजीत साह, जैनुल बैठा, राजीव रंजन, सिंकदर शाह, संजय कुमार, रौशन खातून, उमाशंकर ठाकुर।

वार्ड नबंर 7 से जरीना खातून, मंजी खातून चुनाव लड़ने की मूड में हैं।

वार्ड नबंर 8 से मु. अजीम साह, मंजूर आलम, अंसार बैठा, कबीर आलम बैठा, नौशाद आलम, बीबी भीखा खातून, सोनी खातुन, मोही उद्दीन, मु. फहीद, सलाउद्दीन भी मैदान में उतरेंगे।

वार्ड नबंर 9 से रश्मी भारती, सोनी देवी, गीता देवी, नीलम देवी, पुतुल देवी, मीना देवी, वासदेव ठाकुर, सुमन माला।

वार्ड संख्या 10 से विवेकानंद मंडल, मुलिस देवी, सुबोध कुमार सुमन, कैलाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, नेपाल मंडल भी भाग्य आजमाएंगे।

वार्ड नबंर 11 से मनोरमा देवी, पेरमा देवी, अनिता देवी, रेणु देवी।

वार्ड संख्या 12 से शांति देवी, सुशिला देवी, रूबी कुमारी, श्यामा देवी।

वार्ड संख्या 13 से कविता देवी, रूबी देवी, किरण कुमारी, फहीमा खातून, रेणु देवी ने नाजिर रसीद कटाया है।

वार्ड संख्या 14 से विरेंद्र सिंह, अशोक कुमार।

वार्ड संख्या 15 से सिमिया देवी, सोनी देवी।

वार्ड संख्या 16 से राम प्रकाश रुंगटा, अरूण कुमार यादव, अजय कुमार भी मैदान में उतरेंगे।

वार्ड संख्या 17 से प्रीति कुमारी, राधा देवी, रश्मी रथी।

वार्ड संख्या 18 से मुरारी चिरानिया, चम्पा कुमारी, मनीष कुमार।

वार्ड नबंर 19 से रत्ना विश्वास, गुड़िया देवी, सावित्री देवी, शांति देवी, राखी भगत।

वार्ड संख्या 20 से अमित कुमार जायसवाल, दीपक कुमार, कौशल किशोर भगत भी भाग्य आजमाएंगे।

वार्ड संख्या 21 से रंजीत भगत।

वार्ड संख्या 22 से संजय कुमार सिंह, नेहा कुमारी, विनोद कुमार मंडल, अभिषेक रमण, नरेश प्रसाद साह।

वार्ड संख्या 23 से मदन प्रसाद शर्मा, बेबी देवी, सुभाष पासवान, धमेंद्र कुमार पासवान, संतोष कुमार, राजन हरि ने नाजिर रसीद कटाया है।

अन्य प्रत्याशियों की भी निगाहें सीट पर टिकी हैं ।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

भागलपुर : महिलाओं के हौसलें को बुलंदी देंनें के लिए मातृ सम्मान समारोह

भागलपुर

अंग क्षेत्र भागलपुर की वैसी महिलाएं जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर शिक्षा, व्यापार, समाज सेवा, मेडिसीन समेत कई क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की हो

ऐसी गुमनाम महिलाओं को मातृ सम्मान समारोह में सम्मान कर अाभार व्यक्त किया जाएगा क्योकि अब भागलपुर शहर में  मातृ सम्मान समारोह में आइडियल वूमेन कांटेस्ट का आयोजन होने जा रहा हैं | आज की महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारी के कारण अपने टैलेंट को दबाकर रखी हुई हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह  मातृ सम्मान समारोह वरदान साबित होने जा रहा हैं क्योकि इस आयोजन से महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हें अपनी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है |

आयोजन की जिम्मेदारी कैंप बिहार की संयोजक डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या पूनम पांडेय, सृजन महिला सबौर की सचिव प्रिया कुमार, आइटी अनुभवी चंदना चौधरी, बिजनेस वूमेन अरुणिमा सिंह, नेचुरोपैथ स्पेशलिस्ट सुनीता प्रसाद, सुमन सोनी वरीय शिक्षिका ने उठाई है।

मंगलवार को रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल में अायोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. प्रीति शेखर ने बताया कि जिले की कई महिलाओं ने स्वालंबन, शिक्षा, मानवाधिकार, बिजनेस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा कुप्रथाओं का अंत, शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन, छुआछूत और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई हैं। मातृ सम्मान समारोह का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मान देकर महिला सशक्तीकरण का संदेश आमलोगों तक पहुंचाना है।

आयोजन समिति की सदस्यों ने बताया कि 25-40 वर्ष की महिलाएं कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 20 अप्रैल से आवेदन फार्म ले सकते हैं।

यह भीखनपुर स्थित रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल, सृजन महिला समिति कार्यालय सबौर, अमित कुमार के कुमार इंस्टीट्यूट, आइट्रैक इंफो के आदमपुर कार्यालय में मिलेगा। 6, 7 और 14 मई को कांटेस्ट के लिए ऑडिशन भी होगा।