कुल पाठक

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

रक्तवीरों को किया सम्मानित ताकि बरक़रार रहें जज्बा

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तवीर सम्मान उत्सव मनाया गया । बताते चलें कि 26फरवरी के क्लीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा स्थानीय बालभारती स्कूल में तेरासी यूनिट रक्त संग्रह हुआ था । जिसमे आस पास के गांवों से लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था । लोगों के मन में रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। जिससे लोग मानव सेवा के इस कार्य मे अपने योगदान दे रहे है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामावतार जी सराफ थे विशिष्ट अतिथि में प्रमुख शिक्षविद, एक प्रयास एवं लीडर्स स्पीक के अमित कुमार, सृजन संस्थान की प्रिया कुमार, वाणिज्य परिषद और वरिष्ठ समाजसेवी पवन सराफ एवं नागेश्वर प्रसाद भगत, सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू, मारवाड़ी युवा मंच बिहार प्रान्त के अध्य्क्ष सुभाष वर्मा , जिला परिषद सदश्या नंदनी सरकार, नागरिक विकास समिति भागलपुर के राकेश रंजन केशरी जी मुख्य रुप से मौजूद थे । वरिष्ट अधिवक्ता अजित कुमार, नंदलाल यादव ने भी रक्तवीरों की बहोत ही प्रसंसा की । कार्यक्रम के मंच संचालक बरुन बाबुल ने समूचे कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से सजाने के चंदगुप्त साह ने उनकी भूरी भूरी प्रसंसा की । चंदगुप्त साह ने बताया कि सपत्नीक अपना शरीर भी दान करेंगे, जिससे मारने के बाद भी किसी के शरीर मे जिंदा रहेंगे । अशोक केडिया ने कहा कि रक्त डोनेट करने से शरीर मे नया रक्त बनता है जो बहोत ही अच्छी बात है। श्रीधर कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल नवगछिया में अब रक्त कोष बन गया है जिससे लोगों की सहूलियतें बढ़ेंगी कोई भी रक्त की कमी से नही मरेगा।रक्तदान शिविर में शामिल सपत्नीक जोड़े को बिशेष सम्मान दिया गया।सेना से जुड़े मनोहर कुमार ने देशभक्ति गीत से सबों में ऊर्जा भर दी।प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं में सम्मान पाकर खासा उत्साह देखा गया।संस्था के संतोष गुप्ता ने बताया कि भविष्य में कुछ महीनों के बाद पुनः रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विष्णु सुनील केशव अनुराग पंसारी अरुण मवंडिया का सराहनीय योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें