कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

नवगछिया : सड़क पर कड़ाके की धुप में चलनें से पहले साथ ले लें पानी , अन्यथा प्रयास से तड़पने लगेंगें : मनीष रंजन चौधरी

GS:

नवगछिया अनुमंडल के मकंदपुर गाँव से सैदपुर गोपालपुर प्रखंड कार्यालय , पुलिस थाना की ओर अगर आप सफ़र कर रहें है या सोच रहें तो एक मिनट और देरी कर पानी साथ ले लें । अन्यथा कड़कती धुप में आप झुलस जायँगे मगर सड़क के किनारे आपको एक भी चापाकल का दर्शन नहीं होगा । अपनी आपको किसी गृहस्वामी से पूछकर उनके घर से मांगकर पीना पड़ेगा । वरना इस कड़ी धूप में उमस भरी गर्मी में आप छटपटाते रह जाएंगे । बिना पानी बोतल का ग्रामीण क्षेत्र में चलना आपके लिए जानलेवा हो सकता हैं ।  लिखित कागजात पर जितनी भी बात कर लो जाए मगर वास्तविक सबों के नजरों पर हैं । मकंदपुर चौक से गोपालपुर की दुरी तक़रीबन 16 किलोमीटर की है । जिसमें तक़रीबन कई दर्जन चापाकल तो हैं , मगर लगभग ख़राब या चोरी हो चुके है । सिंघिया मकंदपुर के निवासी मनीष रंजन चौधरी नें बताया कि गाँव के अंग द्वार से लेकर सैदपुर कहीं दूर दूर तक चापाकल नजर नहीं आता हैं । अगर आता भी हैं तो वो काम करना बंद कर चुका हैं ऐसे में ठेला , रिक्शा चालक सहित कई अन्य राहगीर प्यास से तड़प जाते हैं ।

इसमें पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक को सुधि लेकर इस बड़ी समस्या का हल निकालना चहिये , वरना घटना किसी भी दिन हो सकती हैं बिन पानी के ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें