कुल पाठक

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

मुजफ्फरपुर: ट्रक से टकराई कैदी वैन, 8 की मौत

मुजफ्फरपुर ।

 सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गैघट (मोरसंड) गांव के समीप एनएच 77 पर शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक बंदी समेत आठ जवानों की मौत हो गई। घायल सात सिपाहियों व एक बंदी को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

एसकेएमसीएच में सिपाहियों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। चिकित्सक से हाथापाई की। विरोध में जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। वे डॉक्टर की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे सीतामढ़ी एसपी व मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी को भी चिकित्सकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

बताया गया कि शुक्रवार की शाम सात बजे भागलपुर कारा से नक्सली एरिया कमांडर सुहाग पासवान और हेमंत राम को पेशी के लिए वैन सीतामढ़ी कोर्ट लेकर आ रही थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे वैन रुन्नीसैदपुर के गैघट गांव के पास सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक से जा टकराई।

इसमें एक बंदी समेत चार जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं चार अन्य जवानों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। साथियों की मौत से कुछ सिपाही आक्रोशित होकर इलाज कर रहे चिकित्सक से उलझ पड़े। उनके साथ हाथापाई की। हंगामा करने लगे।

वे लोग चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि अगर सही से इलाज किया जाता तो चार जवानों की जान बच जाती। इसके बाद घायलों को लेकर वे एक निजी नर्सिंग होम में चले गए।

×
इलाज कराने आए मरीज लौटे

जवानों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर जूनियर चिकित्सकों ने सेवा ठप कर दी। आउटडोर को खुलने नहीं दिया। साथ ही काउंटर पर मरीजों की पर्ची भी नहीं कटने दी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद बहुत से मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए। अस्पताल अधीक्षक की पहल पर सुबह करीब नौ बजे से इमरजेंसी सेवा बहाल हो सकी, लेकिन आउटडोर बंद रहा। फिलहाल इस मुद्दे पर जूनियर चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।

मृतकों के नाम

1. जमादार कुलेश्वर चौधरी (बल संख्या 60), पिता-अवधबिहारी चौधरी, ग्राम मदेना, पोस्ट ससौली, थाना-सूर्यपुरा, जिला-रोहतास।

2. चालक एवं सिपाही मुन्ना सिंह, पिता-पुण्यदेव ङ्क्षसह, ग्राम व पोस्ट -जसौली, थाना-पचरूखी, जिला-सिवान।

3. सिपाही उमेश कुमार मिश्रा (बल संख्या 411), पिता-बद्रीनारायण मिश्रा, ग्राम-मेहराजन, थाना-केवटी, जिला-दरभंगा।

4. सिपाही संजय कुमार राय (बल संख्या 843), पिता जगनारायण राय, ग्राम-डिहरी, थाना-धनगाही, जिला-भोजपुर।

5. जमादार मदन मोहन साह, पिता-यमुना साह, ग्राम-बिरसा, थाना-बाढ़, जिला-पटना।

6. सिपाही कृष्णा ङ्क्षसह (बल संख्या 228), पिता-राम ङ्क्षसह, ग्राम-कमड़ा, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर।

7. सैप चुम्मन ङ्क्षसह (बल संख्या 2254), पिता-रामजी ङ्क्षसह, ग्राम-घटनवार, थाना-कृष्णाब्रह्म, जिला-भोजपुर।

8. नक्सली हेमंत कुमार राम, पिता- जयमंगल राम, ग्राम-रुन्नीसैदपुर झुग्गी, थाना-रुन्नीसैदपुर, जिला-सीतामढ़ी।

घायलों के नाम

1. हवलदार सुरेंद्र पासवान, पिता-गौसन पासवान, ग्राम-नरमा, थाना-फतुहा, जिला-पटना।

2. सिपाही-विपिन कुमार यादव (बल संख्या 390), पिता-कामेश्वर प्रसाद यादव, ग्राम-नरियार, थाना-सहरसा, जिला-सहरसा।

3. सिपाही पवन कुमार राय (बल संख्या 840), पिता-मुसरी राय, ग्राम-माली, थाना-सुगौली, जिला-पूर्वी चंपारण।

4. सिपाही रामदेव राम (बल संख्या 862), पिता-रघुवीर राम, ग्राम-पोखरिया, थाना-आदापुर, जिला-पूर्वी चंपारण।

5. सिपाही हरिकिशुन राम (बल संख्या 368), पिता-रामविलास राम, ग्राम-कुशगही, थाना-सरारी, जिला-भोजपुर।

6. सिपाही प्रमोद कुमार (बल संख्या 493), पिता-रामू महतो, ग्राम-तिहारचक, थाना-अमलगोला, जिला-पटना।

7. सिपाही अवधेश कुमार ङ्क्षसह (बल संख्या 170), पिता-शिवबालक ङ्क्षसह, ग्राम-हवनपुरा, थाना-रघुई, जिला-नालंदा।

8. सिपाही शिवशंकर राय (बल संख्या 25), पिता-रासबिहारी राय, ग्राम-सिरसिया बाजार, थाना-बेला, जिला-सीतामढ़ी।

9. नक्सली सुहाग पासवान उर्फ आशिक जी उर्फ सुभाष, पिता-रामविलास पासवान, ग्राम-रामनगर, थाना-सिवाईपट्टी, जिला-मुजफ्फरपुर।

नहीं आने से बच गई जान

कुख्यात सर्वेश दास को भी इसी वैन से पेशी के लिए आना था, जो किसी कारण से इनके साथ नहीं आ सका। इससे उसकी जान बच गई।

कुख्यात नक्सलियों की आज ही होनी थी पेशी

भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर सुहाग पासवान की रुन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 32/11 में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में शनिवार को पेशी थी। इसी प्रकार कुख्यात नक्सली हेमंत राम की मेजरगंज थाना से जुड़े कांड में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीतामढ़ी के न्यायालय मे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें