कुल पाठक

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

भागलपुर : पुलिस थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी का रास्ता साफ , पढ़ें पूरी ख़बर

भागलपुर। 

भागलपुर के महत्वपूर्ण थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने का रास्ता साफ हो गया है। ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में तकनीकी सहयोग की व्यवस्था हो गई है। गृह विभाग के निर्देश पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने 64 कार्यपालक सहायकों की बहाली को स्वीकृति दे दी है। बहाल कार्यपालक सहायकों में 34 पुलिस विभाग को दिया जाएगा। इनमें 24 भागलपुर व 10 नवगछिया को दिया जाएगा। पुलिस विभाग इन कार्यपालक सहायकों को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग करने के लिए थानों में तैनात करेगा। कोतवाली, नाथनगर, मोजाहिदपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव सहित दो दर्जन थानों में कार्यपालक सहायक तैनात किए जाएंगे। स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम ने कहा कि गृह विभाग ने अपराध नियंत्रण की दिशा में यह कदम उठाया है। इसके अलावा सभी 16 प्रखंडों को दिया गया है। ये कार्यपालक सहायक प्रखंडों के निबंधन केंद्रों में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण में सहयोग करेंगे। बहाली पूर्व के पैनल से की गई है। सामान्य शाखा व पथ के अधीक्षण अभियंता को भी एक-एक सहायक दिया गया है। बैठक में डीडीसी अमित कुमार, आइटी मैनेजर आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें