कुल पाठक

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

भागलपुर : महिलाओं के हौसलें को बुलंदी देंनें के लिए मातृ सम्मान समारोह

भागलपुर

अंग क्षेत्र भागलपुर की वैसी महिलाएं जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर शिक्षा, व्यापार, समाज सेवा, मेडिसीन समेत कई क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की हो

ऐसी गुमनाम महिलाओं को मातृ सम्मान समारोह में सम्मान कर अाभार व्यक्त किया जाएगा क्योकि अब भागलपुर शहर में  मातृ सम्मान समारोह में आइडियल वूमेन कांटेस्ट का आयोजन होने जा रहा हैं | आज की महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारी के कारण अपने टैलेंट को दबाकर रखी हुई हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह  मातृ सम्मान समारोह वरदान साबित होने जा रहा हैं क्योकि इस आयोजन से महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हें अपनी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है |

आयोजन की जिम्मेदारी कैंप बिहार की संयोजक डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या पूनम पांडेय, सृजन महिला सबौर की सचिव प्रिया कुमार, आइटी अनुभवी चंदना चौधरी, बिजनेस वूमेन अरुणिमा सिंह, नेचुरोपैथ स्पेशलिस्ट सुनीता प्रसाद, सुमन सोनी वरीय शिक्षिका ने उठाई है।

मंगलवार को रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल में अायोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. प्रीति शेखर ने बताया कि जिले की कई महिलाओं ने स्वालंबन, शिक्षा, मानवाधिकार, बिजनेस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा कुप्रथाओं का अंत, शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन, छुआछूत और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई हैं। मातृ सम्मान समारोह का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मान देकर महिला सशक्तीकरण का संदेश आमलोगों तक पहुंचाना है।

आयोजन समिति की सदस्यों ने बताया कि 25-40 वर्ष की महिलाएं कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 20 अप्रैल से आवेदन फार्म ले सकते हैं।

यह भीखनपुर स्थित रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल, सृजन महिला समिति कार्यालय सबौर, अमित कुमार के कुमार इंस्टीट्यूट, आइट्रैक इंफो के आदमपुर कार्यालय में मिलेगा। 6, 7 और 14 मई को कांटेस्ट के लिए ऑडिशन भी होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें