कुल पाठक

#bhagalpur #bihar #smart # city लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#bhagalpur #bihar #smart # city लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 20 नवंबर 2017

शर्मनाक : नवगछिया से भागलपुर रह कर पढनें गयी लड़की के साथ गैंग रेप

Gosaingaon samachar

नए जमाने के प्यार , मोहोब्बत ,दोस्ती नें आज कल के जीवन में जिस तरह की ऊँचाई लांघने की कोशिश की हैं वही , अपनें मित्रों के साथ हर कदम पर साथ निभाने की सोच रख कर लड़की भी आगे बढनें लगी हैं । भागलपुर में आज की घटना से पूरे भागलपुर को थर्रा कर रख दिया है।

लडक़ी के दोस्त ने ही उसे धोखा दिया, फोन करके गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में बुलाया और फिर पांच दोस्तों संग पार्टी मनाई। लड़कों ने धोखे से लड़की को शराब पिला दी और फिर नशा आने के बाद पांचों लड़कों ने नशे में झूमती लड़की से बारी-बारी दुष्कर्म किया।

घटना जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप की है, जहां नवगछिया की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा एक कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती थी, उसकी दोस्ती भागलपुर के भगवती अपार्टमेंट में रहने वाले एक छात्र से हो गई, दोनों की बातें होती थीं, धीरे-धीरे दोनों की गहरी दोस्ती हो गई।

एक दिन युवक ने छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके पांच और दोस्त मौजूद थे। सबने मिलकर खाना खाया और पार्टी मनाई। फिर बातचीत करते हुए एक युवक ने शराब निकाली और फिर सबने चीयर्स किया। उन्होंने छात्रा को भी शराब पीने को कहा, जब उसने माना किया तो उसे जबरन शराब पिलाई।

कुछ देर के बाद छात्रा को नशा चढ़ गया और वह सुध-बुध खो बैठी फिर पांचों लड़कों ने घंटे भर तक बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी हालत में उसके घर पहुंचा दिया।

जब छात्रा को होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में थी और उसे अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई, उसने रोते हुए कपड़े पहने और थाने पहुंच गई, जहां उसने अपनी पूरी बात बताई और पांचों लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद लड़के फरार बताए जा रहे हैं।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

भागलपुर : महिलाओं के हौसलें को बुलंदी देंनें के लिए मातृ सम्मान समारोह

भागलपुर

अंग क्षेत्र भागलपुर की वैसी महिलाएं जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर शिक्षा, व्यापार, समाज सेवा, मेडिसीन समेत कई क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की हो

ऐसी गुमनाम महिलाओं को मातृ सम्मान समारोह में सम्मान कर अाभार व्यक्त किया जाएगा क्योकि अब भागलपुर शहर में  मातृ सम्मान समारोह में आइडियल वूमेन कांटेस्ट का आयोजन होने जा रहा हैं | आज की महिलाएं अपने घर परिवार की जिम्मेदारी के कारण अपने टैलेंट को दबाकर रखी हुई हैं। ऐसी महिलाओं के लिए यह  मातृ सम्मान समारोह वरदान साबित होने जा रहा हैं क्योकि इस आयोजन से महिलाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालकर उन्हें अपनी पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है |

आयोजन की जिम्मेदारी कैंप बिहार की संयोजक डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर, रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल की प्राचार्या पूनम पांडेय, सृजन महिला सबौर की सचिव प्रिया कुमार, आइटी अनुभवी चंदना चौधरी, बिजनेस वूमेन अरुणिमा सिंह, नेचुरोपैथ स्पेशलिस्ट सुनीता प्रसाद, सुमन सोनी वरीय शिक्षिका ने उठाई है।

मंगलवार को रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल में अायोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. प्रीति शेखर ने बताया कि जिले की कई महिलाओं ने स्वालंबन, शिक्षा, मानवाधिकार, बिजनेस के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा कुप्रथाओं का अंत, शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन, छुआछूत और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुई हैं। मातृ सम्मान समारोह का मकसद ऐसी महिलाओं को सम्मान देकर महिला सशक्तीकरण का संदेश आमलोगों तक पहुंचाना है।

आयोजन समिति की सदस्यों ने बताया कि 25-40 वर्ष की महिलाएं कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 20 अप्रैल से आवेदन फार्म ले सकते हैं।

यह भीखनपुर स्थित रॉक एंड रोल किड्स प्ले स्कूल, सृजन महिला समिति कार्यालय सबौर, अमित कुमार के कुमार इंस्टीट्यूट, आइट्रैक इंफो के आदमपुर कार्यालय में मिलेगा। 6, 7 और 14 मई को कांटेस्ट के लिए ऑडिशन भी होगा।